आज कल भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के सितारे बुलंदियों पर हैं. पवन सिंह बैक टू बैक हिट म्यूजिक वीडियोज दिये जा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि पवन सिंह ने पर्सनल लाइफ में चल रही उथल-पुथल का असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ने नहीं दिया. इसी बात पर आपको पवन का एक और वायरल वीडियो दिखा देते हैं.
पवन सिंह का वायरल वीडियो
पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का वो नाम बन चुके हैं, जो आये दिन इंटरनेट पर छाये रहते हैं. इन दिनों पवन सिंह का नाम हर्षिका पूनाचा (Harshika Poonacha) के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम भी मचा रखी है. अगर आपने हमारी बातों को सच मानते हुए दोनों का स्टार्स का कनेक्शन जोड़ लिया है, तो रुकिये जरा.
अक्षय खन्ना ने बताया गिरते बालों का दर्द, बोले- गंजेपन की वजह से फिल्में नहीं मिली
पवन सिंह और हर्षिका पूनाचा के बारे में कुछ भी सोचने से पहले पूरी बात तो जान लीजिये. असल में हम पवन सिंह और हर्षिका के वायरल म्यूजिक वीडियो की बात कर रहे हैं. वीडियो में पवन सिंह की को-एक्ट्रेस ब्लैक साड़ी पहनकर उन पर बिजलियां गिराती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का सिंजलिंग अवतार देख कर पवन सिंह का मूड सनक जाता है, जिसके बाद दोनों का ‘सनक जाता सईया’ (Bhojpuri Song Sanak Jata Saiya) गाना वायरल हो जाता है. आसान शब्दों में समझाएं तो हम यहां इसी भोजपुरी गाने की बात कर रहे थे.
प्यार में Sapna Choudhary को मिला धोखा, गुस्से में हरियाणवी क्वीन ने किसे कहा धोखेबाज?
‘सनक जाता सईया’ गाने में पवन सिंह और हर्षिका का रोमांटिक अंदाज आपको पूरा गाना देखने पर मजबूर करता है. अब तक पवन सिंह ने ना जाने कितनी एक्ट्रेसेस से रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में काम किया है, लेकिन हर्षिका के साथ उनकी जोड़ी कुछ ज्यादा ही जचती दिख रही है. बस यही वजह है जो गाना देखते ही देखते वायरल हो गया है. गाने से पहले जब इसका टीजर रिलीज किया गया था, तभी से लोग इसे लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे थे. वहीं रिलीज होने पर क्या आलम है. व्यूज के रूप में सबूत आपके सामने है.