Pawan Singh Smrity Sinha Love Affair: पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जिनके अफयेर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. एक वक्त था जब भोजपुरी गलियारों में अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रोमांस सुर्खियों में था. फिर पवन सिंह ने अचानक से ज्योति सिंह से शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया. अक्षरा सिंह का दिल तोड़ने के बाद उनका नाम स्मृति सिन्हा से जोड़ा जाने लगा. आइये जानते हैं कि जो स्मृति सिन्हा, पवन सिंह के साथ अफयेर को लेकर सुर्खियों में आई थीं. अब वो क्या कर रही हैं.
क्या सिर्फ दोस्त हैं पवन सिंह-स्मृति?
कुछ महीनों पहले तक भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा का नाम हेडलाइंस में छाया हुआ था. हर जगह भोजपुरी स्टार्स के लव अफयेर की बातें हो रही थीं. एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति सिन्हा ने साफ कर दिया कि वो और पवन सिंह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. स्मृति सिन्हा का कहना है कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों से पवन सिंह के साथ काम करना शुरू किया है. वहीं उनका डाइवोर्स केस पिछले दो साल से कोर्ट में है.
पवन सिंह पर बात करते हुए आगे भोजपुरी ने एक्ट्रेस कहा, पवन सिंह यारों के यार हैं. वो एक बार जिसे दिल से मान लेते हैं. उसका हर हाल में साथ देते हैं. यही नहीं, स्मृति सिन्हा, पवन सिंह को दिलवाला और चरित्रवान भी बता चुकी हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह का इतना ज्यादा स्टारडम है कि वो किसी को देख भर लें, तो न्यूज में आ जाता हैं.
अब क्या कर रही हैं स्मृति सिन्हा?
स्मृति सिन्हा और पवन सिंह के अफयेर की खबरें ऐसी उड़ी कि हर कोई उनके बारे में जानने में दिलचस्पी रखने लगा. पर पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी एक्ट्रेस इंटरनेट से नदारद सी दिख रही हैं. हालांकि, ऐसा है नहीं. इंटरनेट पर भले ही स्मृति सिन्हा ज्यादा नजर नहीं आ रही हैं. पर भोजपुरी इंडस्ट्री में वो बराबर एक्टिव हैं. 22 जुलाई को ही उनका और पवन सिंह का सॉन्ग गेरुआ ओढ़निया रिलीज हुआ. भोले नाथ पर फिल्माये गये गाने को अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं.
यहां तक कि उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए स्मृति सिन्हा ने लिखा, ना देखेंगे इश्का दोबारा करके. इस तस्वीर में स्मृति ने #instagood #newlife #instagram #mylifemyrules जैसे हैशटग भी यूज किये हैं. अब इन हैशटैग के जरिये भोजपुरी एक्ट्रेस क्या कहना चाह रही हैं. वो सिर्फ वही समझा सकती हैं.