सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं. उनकी फिल्म 'सलार' थिएटर्स में लगातार जमकर कमाई कर रही है. प्रशांत नील की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है. प्रभास के लिस इस तरह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोई बड़ी बात नहीं है और इसकी वजह है एस.एस. राजामौली की 'बाहुबली' फिल्में. प्रभास स्टारर इस फ्रैंचाइजी ने दुनिया भर में जमकर कमाई की थी.
जहां राजामौली ने प्रभास को दुनिया भर में एक पॉपुलर चेहरा बना दिया, वहीं बॉक्स ऑफिस स्ट्रगल देखते आ रहे प्रभास का स्टारडम प्रशांत नील की फिल्म से फिर एक नए लेवल पर पहुंच गया है. अब प्रभास ने बताया है कि इन दोनों डायरेक्टर्स में क्या बातें एक जैसी हैं और इनमें क्या अंतर है.
राजामौली और प्रशांत नील पर बोले प्रभास
इंडिया टुडे डॉट इन से एक खास बातचीत में प्रभास ने दोनों डायरेक्टर्स को 'विजनरी' बताते हुए कहा, 'राजामौली और प्रशांत नील दोनों अपने यूनीक स्टाइल के विजनरी डायरेक्टर हैं. जहां राजामौली का संसार अक्सर विशालता और माइथोलॉजी को एक्सप्लोर करता है. वहीं प्रशांत नील का यूनिवर्स डार्क, भयानक और इंटेंस नैरेटिव की गहराइयों में ले जाता है. स्टोरीटेलिंग को लेकर दोनों का कमिटमेंट बहुत कमाल है और विजुअली दोनों स्टनिंग सिनेमेटिक अनुभव क्रिएट करते हैं. लेकिन उनका व्यक्तिगत स्टाइल स्क्रीन पर अलगअलग फ्लेवर लेकर आता है.
बहुत पावरफुल होते हैं दोनों के हीरो
प्रभास ने बातचीत में आगे बताया कि दोनों डायरेक्टर्स में एक जैसी बात क्या है. उन्होंने कहा, 'उन दोनों में एक बड़ी समानता ये है कि उनके हीरो बहुत पावरफुल किरदार होते हैं.' 'सलार: पार्ट 1: सीजफायर' के बाद अब फिल्म की कहानी दूसरे पार्ट में नजर आएगी. श्रुति हासन और पृथ्वीराज भी 'सलार पार्ट 2' का हिस्सा होगी.
प्रभास की 'सलार' थिएटर्स में लगातार दर्शकों को खींच रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बड़ी कामयाबी हासिल कर चुकी है और जल्दी ही वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. इसके बाद प्रभास तेलुगू डायरेक्टर मारुति की फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनके पास 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' भी है.