फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. इंडिया की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लग्जरी ज्यूलरी ब्रांड बुल्गारी के, 140वें एनिवर्सरी सेलेब्रेशन में जलवे बिखेर रही हैं. इसके अलावा नीना गुप्ता ने एक बार अपने पास काम न होने के चलते पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से उन्हें काम देने का आग्रह किया था.
MBBS छोड़कर बना डायरेक्टर, बनाई एक बुढ़िया की कहानी, जीता कान्स में अवॉर्ड
डायरेक्टर चिदानंद एस. नायक की शॉर्ट फिल्म Sunflowers Were the First Ones to Know… को, 'बेस्ट शॉर्ट' का La Cinef अवॉर्ड मिला है. La Cinef के 26 साल के इतिहास में ये केवल दूसरी बार है जब किसी इंडियन फिल्म को ये अवॉर्ड मिला है.
ब्रिटिश होस्ट ने किया प्रियंका चोपड़ा का अपमान, बुलाया 'चियांका', भड़के फैन्स
एक ब्रिटिश टीवी होस्ट ने अपने प्रोग्राम ने प्रियंका का नाम गलत ले लिया. और सिर्फ गलत ही नहीं, काफी गलत! इस होस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और प्रियंका के फैशन इसपर खफा हो रहे हैं.
Munjya trailer: प्यार की तलाश में प्रेत मुन्ज्या, रोकने चले 'कटप्पा', मजेदार है फिल्म का ट्रेलर
हॉरर यूनिवर्स का नया प्रेत, मुन्ज्या इंडियन सिनेमा का पहला CGI किरदार है. अब 'मुन्ज्या' का ट्रेलर शेयर कर दिया गया है और इस यूनिवर्स की पिछली फिल्म की तरह ये भी हॉरर-कॉमेडी का सॉलिड डोज देने वाली फिल्म नजर आ रही है.
'मुझे काम चाहिए' क्या नीना गुप्ता की इस पोस्ट के बाद बदल गया था सब? एक्ट्रेस ने बताया सच
नीना गुप्ता ने एक बार अपने पास काम न होने के चलते पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से उन्हें काम देने का आग्रह किया था. पोस्ट वायरल हो गई थी. अब नीना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि असल में उस पोस्ट से उन्हें काम मिलने में कोई खास मदद नहीं मिली थी.
Bhaiyya Ji Review: खराब स्क्रीनप्ले ने बिगाड़ा भैया जी का स्वैग, 100वीं फिल्म में निराश करेंगे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी का अपना भौकाल बॉलीवुड में है. बिहार से आए मनोज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ी है. ऐसे में हर किसी को उनकी 100वीं फिल्म का इंतजार था. अब मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैया जी' रिलीज हो गई है. पढ़िए इसका रिव्यू.