scorecardresearch
 

प्यार में Sapna Choudhary को मिला धोखा, गुस्से में हरियाणवी क्वीन ने किसे कहा धोखेबाज?

सपना चौधरी के फैंस हमेशा ही उन्हें पलकों पर बिठा कर रखते हैं. इसलिये वो जो भी करती हैं लोग उस फौरन प्यार लुटाने लगते हैं. अब इस इंस्टा रील को ही देख लीजिये. इस रील पर अब कई सारे कमेंट्स और लाइक्स आना शुरू हो गयें.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना चौधरी वायरल वीडियो
  • कौन है वो जिसने सपना चौधरी को दिया धोखा?

Sapna Choudhary Viral Video: इन दिनों सपना चौधरी अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'सोने की तगड़ी' (Sone Ki Tagdi) को लेकर सुर्खियों में हैं. चंद दिन पहले रिलीज हुआ सपना चौधरी का ये गाना यूट्यूब पर 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. सपना के गाने को फैंस बेइंतिहा प्यार दे रहे हैं. इस बात से खुश हरियाणवी क्वीन सपना हर दिन अपने चाहने वालों के लिये कोई ना कोई वीडियो शेयर कर रही हैं. 

Advertisement

सपना ने शेयर किया वीडियो
सपना चौधरी हर सॉन्ग में अपना बेस्ट से बेस्ट देना जानती हैं.  'सोने की तगड़ी' गाने के साथ भी ऐसा ही है. इस गाने को इतनी खूबसूरती से फिल्माया गया है कि इसने रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दी है. गाने के हिट होने की खुशी में सपना चौधरी ने फैंस के लिये इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सपना अपने अंदाज में कॉमेडी करती दिखाई दे रही हैं. 

तिरुपति मंदिर में माथा टेकने पहुंचीं Deepika Padukone, पापा के बर्थडे पर बनाया खास प्लान

वीडियो में सपना पंजाबी में प्यार और धोखे की बातें करती दिख रही हैं. इस्टाग्राम वीडियो में उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं और उन्होंने जिस तरह से लिप सिंक किया है, उसके बारे में तो क्या ही कहा जाये. सपना का ये छोटा सा वीडियो हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. अगर आपको पंजाबी आती है, तो वीडियो देख कर हंसी आना लाजमी है. पर अगर पंजाबी नहीं भी आती है, तो भी वीडियो देख कर ठहाके लगाये बिना नहीं रह पायेंगे. 

Advertisement

ड्रग्स, दर्द और आंसू... जानें कितनी मुश्किल होती है एक पोर्न स्टार की जिंदगी

फैंस ने लुटाया प्यार 
सपना चौधरी के फैंस हमेशा ही उन्हें सराखों पर बिठा कर रखते हैं. इसलिये वो जो भी करती हैं लोग उस पर फौरन प्यार लुटाने लगते हैं. अब इस इंस्टा रील को ही देख लीजिये. चंद देर पहले पोस्ट की गई इस रील पर अब कई सारे कमेंट्स और लाइक्स आना शुरू हो गयें. वहीं हरियाणवी क्वीन भी जो इतने सारे प्यार के लिये कभी भी फैंस का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलती हैं. सपना चौधरी उन स्टार्स में से हैं मेहनत करने से पीछे नहीं हटती हैं और बदले में फैंस से उन्हे अनकंडीशनल लव मिलता है. आपने वीडियो देखा ना?

 

Advertisement
Advertisement