scorecardresearch
 

Vaishali Takkar Suicide Update: वैशाली की शादी में आने की तैयारी कर रहे थे दोस्त, बताया आख‍िरी बार क्या बात हुई

वैशाली ठक्कर के साथ सीरियल में काम कर चुके रोहन मेहरा ने बताया कि वैशाली से उनकी दो दिन पहले ही बात हुई थी. वो अपनी शादी को लेकर बेहद खुश थी. उन्हें अरेंज मैरिज से भी कोई दिक्कत नहीं थी. वो यूएस जाने को लेकर एक्साइटेड थीं. रोहन मेहरा को शादी का इन्विटेशन भी दिया गया था.

Advertisement
X
वैशाली ठक्कर, रोहन मेहरा
वैशाली ठक्कर, रोहन मेहरा

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से इंडस्ट्री के कई लोग सदमें में हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है...सीरियल में कोस्टार रहे रोहन मेहरा भी वैशाली की याद में भावुक हुए. रोहन मेहरा वैशाली के करीबी दोस्तों में माने जाते थे. वैशाली उनसे कई बातें शेयर किया करती थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोहन ने वैशाली के बारे में कई बातें शेयर की. 

Advertisement

शादी के लिए एक्साइटेड थीं वैशाली
TOI को दिए एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में रोहन मेहरा ने बताया कि वैशाली शादी की बात से बेहद खुश थीं. वो हमेशा से परिवार के साथ रहने में बिलीव करती हैं, और जल्दी ही वो किसी के घर की बहु बनने वाली हैं, इस बात से वो एक्साइटेड थीं. रोहन ने कहा- वो बहुत खुश थी कि उसकी जल्दी शादी होने वाली है. वैशाली ने हमें इनवाइट भी किया था और हमारी प्लानिंग थी पूरी इस शादी को अटेंड करने की. 

रोहन ने कहा- हम जाने वाले थे वहां, कुछ पता ही नहीं चल रहा ऐसा क्या हो गया, दो दिन पहले ही तो बात हुई थी. उसने बहुत अच्छे से बात की थी. वो बिल्कुल भी अपसेट नहीं लग रही थी. वो पिछले कुछ महीनों से अपने परिवार के साथ ही रह रही थी. इससे पहले वो सीरियल के काम से मुंबई ट्रेवल करती रहती थी. वो 5-6 अक्टूबर को मुंबई भी आने वाली थी, लेकिन किसी वजह से वो प्लान कैंसिल हो गया था. हमारी अच्छे से बात हुई. हमने आपस में जोक्स भी क्रैक किए और खूब हंसे भी. 

Advertisement

अरेंज मैरिज से वैशाली को नहीं थी कोई दिक्कत

रोहन ने बताया कि वैशाली काम को लेकर बिल्कुल भी टेनशन में नहीं थीं. वो इस बात से खुश थी कि वो यूएस में रहने वाली है. वो वहां सेटल होने की प्लानिंग कर रही थी. काम को लेकर उसने कभी स्ट्रेस नहीं लिया. उसकी शादी होने वाली थी और वो इस बात से खुश थी. उसने मुझे टिकट्स बुक करने के लिए कहा था, ताकि मैं उसकी शादी में आ सकूं. मैंने भी कहा था कि जैसे ही डेट्स पास आएंगे मैं टिकट करा लूंगा. पांच दिन पहले जब बात हुई थी, तो उसने बताया था कि उसका मंगेतर इंडिया आने वाला है. वो उससे मिलने आ रहा है. सब कुछ अच्छा चल रहा है. मुझे तो लगा वो अपनी शादी की तैयारियां कर रही है. उसकी बातों से कभी नहीं लगा कि वो अपसेट है और ऐसा कुछ कर गुजरेगी. 

रोहन ने वैशाली के साथ ससुराल सिमर का सीरियल में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि- वैशाली अरेंज मैरिज करने जा रही थीं. वो बहुत खुश थी. वो लोग आपस में इंस्टाग्राम मीम और जोक्स भी शेयर करते थे. वैशाली ने मंगेतर के भारत आने को लेकर भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट किया था. गुरुवार को ही हमारी बात हुई थी और वो बहुत खुश थी. उसकी बातों से बिल्कुल नहीं लगा कि उसके मन में कुछ और चल रहा है. उसे अरेंज मैरिज के कॉन्सेप्ट से भी कोई दिक्कत नहीं थी. 

Advertisement

वैशाली ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का के अलावा मनमोहिनी, विष अमृत, रक्षा बंधन जैसे सीरियलों में भी काम किया है. वैशाली ने 16 अक्टूबर को इंदौर में अपने घर के पंखे से लटक कर जान दे दी. पुलिस को उनकी डेड बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने अपने तनाव में रहने की बात कही है और पड़ोसी राहुल नवलानी का नाम लिखा है. वैशाली ने लिखा है कि उनकी मौत के जिम्मेदार राहुल नवलानी और उसकी पत्नी है.  

 

Advertisement
Advertisement