scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा ने खत्म किया रिश्ता, एक्टर बोले- कभी रिलेशन था ही नहीं

बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की जोड़ी रियलिटी शो बिग बॉस में बनी थी. 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं.

Advertisement
X
माहिर शर्मा, पारस छाबड़ा
माहिर शर्मा, पारस छाबड़ा

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का ब्रेकअप हो गया है. इनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को शॉक कर दिया है. 

Advertisement

अलग हुईं पारस-माहिर की राहें
पारस छाबरा और माहिरा शर्मा की जोड़ी टीवी की पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की दोस्ती बिग बॉस सीजन 13 में हुई थी. बिग बॉस 13, 2020 में ऑन एयर हुआ था. शो में माहिरा और पारस की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. शो से बाहर निकलने के बाद दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया और रिश्ते में आगे बढ़ गए. कपल को अकसर साथ स्पॉट किया जाता था. पर तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली है.

ब्रेकअप की खबरों पर पारस छाबड़ा का रिएक्शन सामने आया. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पारस ने कहा, हमारा कोई रिलेशन था ही नहीं, जो ब्रेकअप होगा. हम अब भी दोस्त हैं. वहीं माहिरा शर्मा ने इस पर कुछ ना बोलकर चुप्पी बनाए हुए हैं. 

Advertisement

माहिरा भले ब्रेकअप पर कुछ नहीं बोल रहीं. एक्ट्रेस की दोस्त ने बात करते हुए उनका हाल बताया है. दोस्त के मुताबिक, माहिरा बेक्रअप से बहुत ज्यादा तकलीफ में हैं. वो दुखी हैं. दोस्त ने बताया, माहिरा और पारस चंडीगढ़ में एक ही बिल्डिंग में साथ रह रहे थे. पारस और माहिरा क्यों अलग हुए हैं. इसकी वजह सामने नहीं आई है. हालांकि, माहिरा इन सब चीजों को भुलाकर करियर पर फोकस कर रही हैं. 

म्यूजिक वीडियो में आए थे नजर
बिग बॉस 13 में अपनी दोस्ती से सबका दिल जीतने वाले पारस और माहिरा कुछ म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं. म्यूजिक वीडियो में पारस और माहिरा की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया. 

ब्रेकअप के बाद भी दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं. पर इनके चाहने वाले इस बात से परेशान हैं कि इनका ब्रेकअप हुआ क्यों. आखिर ऐसी क्या वजह थी, जो पारस और माहिरा ने तीन साल बाद अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. 

कौन हैं पारस छाबड़ा?
पारस छाबड़ा एक एक्टर-मॉडल हैं, जिनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. पारस तीन साल के थे जब उनके पिता का निधन हो गया था. मां ने उनकी परवरिश की. 11वीं पास करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया. इसके बाद बाद वो 2012 में एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 5 में नजर आए. पारस ने ना सिर्फ शो में हिस्सा लिया, बल्कि वो इसके विनर भी बने. पारस बढ़ो बहू' और 'आरंभ' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं. 

Advertisement

कौन हैं माहिरा शर्मा?
माहिरा शर्मा एक एक्ट्रेस-मॉडल हैं, जिनका जन्म जम्मू में हुआ था. 17 साल की उम्र में माहिरा ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. एक्ट्रेस ने टीवी पर 'यारों का टशन'  शो से एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'नागिन 3' जैसे शोज में काम करती दिखीं. माहिरा को डांस और म्यूजिक का भी काफी शौक है. माहिरा शर्मा का पंजाबी सॉन्ग 'लहंगा' में भी नजर आई थीं. माहिरा का ये गाना यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज पार कर लोगों का फेवरेट गाना बना हुआ है. 

माहिरा शर्मा से पहले पारस छाबड़ा, आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे थे. पर बिग बॉस में जाते ही पारस ने आकांक्षा से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. 

 

 

Advertisement
Advertisement