बिग बॉस के घर को नया कैप्टन मिल गया है. कैप्टन्सी टास्क से पहले बिग बॉस ने गौतम विज को डांटकर कैप्टन के पद से हटा दिया. उन्होंने कहा कि गौतम उनके नाम पर खेल रहे हैं. ये सही नहीं है. बिग बॉस ने गौतम को कैप्टन के पद से हटाकर बोला कि अब घर का नया कैप्टन चुना जाना है. उन्होंने कहा कि शालीन और गौतम इस टास्क में हिस्सा नहीं लेंगे. घरवालों ने मिलकर शिव और प्रियंका को कैप्टन बनाने के लिए चुना और फिर दोनों के बीच मुकाबला हुआ.
टास्क में गोरी को लगी चोट
शिव और प्रियंका को कैप्टन बनने के लिए एक दिलचस्प टास्क दिया गया था. दोनों के लिए लकड़ी का पहाड़ गार्डन एरिया में रखा गया था. दोनों को अपने रंग के टुकड़ों को एक के बाद एक खड़ा करना था. सिर्फ दावेदार ही ये काम कर सकता था. दूसरे घरवाले अपने दावेदार को जिताने के लिए किसी भी तरह मदद कर सकते थे. लेकिन लकड़ी के टुकड़ों को छूना उन्हें मना था. गौतम इस टास्क के संचालक थे.
इस टास्क को बिगाड़ने की शुरुआत निम्रत कौर अहलूवालिया ने की. उन्होंने पानी से प्रियंका के लकड़ी के टुकड़े गिराए. इसके बाद अर्चना ने शिव के लगाए लकड़ी के टुकड़ों को गिराया. स्टैन और गोरी भी निम्रत के साथ प्रियंका का टास्क खराब करने पर तुले थे. इस बीच अंकित पानी लेकर शिव का टास्क खराब करने जा रहे थे और गोरी उनके हाथ से बाल्टी छीन रही थीं. गोरी को धक्का लगा और वो जमीन पर गिर गईं. इसके बाद वो जमीन पर रगड़ गईं और जोर से रोने लगीं. गोरी ने बाद में प्रियंका का टास्क खराब किया. निम्रत और गोरी, प्रियंका के पीछे और अर्चना-अंकित, शिव के पीछे पड़े थे.
शिव बने घर के कैप्टन
बाद में साजिद खान को गोरी को समझाते हुए देखा गया. गोरी का कहना था कि अंकित गुप्ता ने उन्हें धक्का दिया. लेकिन साजिद ने कहा कि उन्होंने बाल्टी जरूर पकड़ी थी लेकिन जानबूझकर किसी ने कुछ नहीं किया है. अंकित ने जानबूझकर उन्हें नहीं गिराया. ये सब टास्क करने के चक्कर में हुआ है. इसके बाद टास्क आगे बढ़ा और शिव जीत गए. घर के नए कैप्टन शिव हैं. उन्होंने घरवालों को उनकी नई ड्यूटी भी दे दी है. आगे देखना होगा कि इस हफ्ते घरवालें क्या नया करते हैं.