यूट्यूबर एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. उनपर पार्टियों में सांपों का जहर इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. वहीं उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया है. बेटे को मुसीबत में देख एल्विश की मां सुष्मा यादव का भी बुरा हाल है. बेटे की चिंता में मां रो रोकर बेहाल हो रही हैं. इसका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
बेटे की याद में रो रहीं मां
एल्विश के खिलाफ कुछ वक्त पहले FIR दर्ज कराई गई थी. इस मामले में नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए बीती शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस बीच यूट्यूबर की मां का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां बेटे की फिक्र में रोती-बिलखती दिख रही है. ट्विटर पर सुष्मा यादव का वीडियो पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा- एल्विश यादव के अरेस्ट होने के बाद, उनकी मां अपने आप को संभाल नहीं पा रही हैं. मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है.
पुराना है वीडियो
वीडियो देख फैंस भी काफी उदास हो रहे हैं और एल्विश के बाहर आने की दुआ कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें, ये वीडियो पुराना है, जिसे फैंस अब का मान शेयर कर रहे हैं. फैंस कमेंट कर एल्विश की मां को भी हिम्मत बनाए रखने की बात कह रहे हैं. साथ ही एल्विश के भी सपोर्ट में लिख रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, वो जल्द ही इस केस से बरी हो जाएंगे. श्री राम एल्विश के साथ हैं. वहीं कई यूजर्स यूट्यूबर को जिम्मेवार ठहराते हुए लिख रहे हैं कि आप कितने भी फेमस हो जाओ, जब पाप का घड़ा भरता है तो सजा मिलती ही है.
जेल में एल्विश
बता दें, पूछताछ में एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वो सांपों के जहर के सप्लाई मामले में आरोपी साथियों संग पहले भी मिल चुके हैं. एल्विश पर NDPS एक्ट के तहत 8/20, सेक्शन 27, 27A, 30 की धारा लगाई गई है. इन धाराओं के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास से गांजा या गांजा जैसे कोई ड्रग्स पाया जाए, इस्तेमाल करते पाया जाए, ड्रग्स खरीदने में मदद करना या फाइनेंस करना, या फिर इसकी प्लानिंग बनाने जैसा कुछ पाया जाए, शामिल है.
एल्विश को दोस्तों के साथ एक रेव पार्टी में स्पॉट किया गया था. इस पार्टी में वो दुर्लभ सांपों को गले में डालकर एंजॉय करते दिखे थे. मामले में नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. PFI द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में एल्विश का नाम भी शामिल पाया गया था. फिलहाल एल्विश जेल में हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पहली रात बेहद बेचैन बीती है. वो पूरी रात सो नहीं पाए. एल्विश को भी दूसरे कैदियों जैसा ही खाना दिया गया था. यूट्यूबर को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही है.