scorecardresearch
 

Jannat Zubair को डेट कर रहे Faisal Shaikh? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

फैन्स को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें करनी शुरू कर दी थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नाराजगी जताई थी और कहा था कि उनका नाम इस तरह से जोड़ना गलत है.

Advertisement
X
फैजल शेख, जन्नत जुबैर
फैजल शेख, जन्नत जुबैर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आएंगे फैजल
  • जन्नत जुबैर भी होंगी हिस्सा
  • फैजल ने की जन्नत संग दोस्ती पर खुलकर बात

क्या ये दोनों दोस्त से बढ़कर हैं? जब भी फैजल शेख (Faisal Shaikh) और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) को एक साथ सोशल मीडिया पर देखते हैं, तो हर किसी के मन में यही सवाल उठता है. दोनों की ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन जोड़ी इंडस्ट्री में चर्चा का पात्र बनी हुई है. हालांकि, दोनों ने ही रिलेशनशिप में होने की बात को लेकर कहा कि वे केवल अच्छे दोस्त हैं. इससे बढ़कर और कुछ नहीं हैं. कुछ सालों पहले जन्नत जुबैर का नाम फैजल शेख से जुड़ा था. दोनों ही एक गाने में नजर आए थे. 

Advertisement

जन्नत सगं रिश्ते पर की बात
फैन्स को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें करनी शुरू कर दी थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नाराजगी जताई थी और कहा था कि उनका नाम इस तरह से जोड़ना गलत है. अब एक बार फिर से दोनों स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आने वाले हैं. 

Tiktok की दुनिया के सलमान खान कहलाने वाले फैसू खतरों से खेलने को तैयार, ऐसी है चर्चा

बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में फैजल शेख ने जन्नत जुबैर संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बात की है. फैजल शेख का मानना है कि दोस्त जन्नत जुबैर से उन्हें एक इमोशनल सपोर्ट शो में जरूर मिल सकता है. फैजल शेख ने कहा, "जन्नत वहां होंगी. फैन्स हमें एक बार फिर साथ में देखेंगे. देखना होगा कि आखिर हम दोनों में से कौन बेहतर परफॉर्म करता है."

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12: सोशल मीडिया पर 'किंग' बनकर बिखेरा जादू, अब खतरों से खेलेंगे Faisal Shaikh

जन्नत जुबैर संग नामं जुड़ने पर फैजल शेख ने कहा, "कई सालों से हम दोनों दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे. हम दोनों ने ही कई प्रोजेक्ट्स साथ में किए हैं और आगे भी करेंगे. लोगों को ऐसा बहुत लगता है. पर ऐसा कुछ भी नहीं है. जरूरी नहीं कि जो ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हो, वह ऑफस्क्रीन भी हो. ऑफस्क्रीन हम दोनों ही बेहद अच्छे दोस्त हैं और मैं सिंगल हूं."

 

Advertisement
Advertisement