scorecardresearch
 

Farmani Naaz: कैसे 'हर हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज ने बनाया 1 करोड़ का स्टूडियो? अंदर मंदिर भी

Farmani Naaz studio: शिवभजन गाकर सुर्खियों में बनीं सिंगर फरमानी नाज की दमदार आवाज की नेहा कक्कड़ भी फैन हो गई थीं. इंडियन आइडल 2020 का हिस्सा रहीं फरमानी के शिव भजन गाने से मुस्लिम कट्टरपंथी नाराज हो गए हैं. फरमानी को धमकियां दी जा रही हैं. मगर आलोचनाओं से इतर फरमानी का बस अपने काम पर ही फोकस है.

Advertisement
X
फरमानी नाज
फरमानी नाज

अपनी जादुई आवाज से लोगों के दिलों को जीत रहीं यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के शिव भजन गाने पर खूब हंगामा बरपा है. सावन में शिव भजन 'हर हर शंभू' गाकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं फरमानी की जिंदगी काफी मुश्किल रही है. मगर फरमानी ने हमेशा चुनौतियों का डटकर सामना किया. यही वजह है फरमानी फैंस की फेवरेट हैं. वे दिनों दिन तरक्की करती जा रही हैं. उनका 1 करोड़ में बना स्टूडियो उनकी सफलता की गवाही देता है. स्टूड‍ियो को बनाने में 1 करोड़ रुपये खर्च हुए इसका दावा खुद फरमानी ने किया है. 

Advertisement

अंदर से कैसा दिखता है फरमानी का स्टूडियो?

फरमानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर स्टूडियो का इंसाइड वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बताया कितनी मेहनत से ये स्टूडियो बना है. जिस बिल्डिंग में स्टूडियो बना है उसके हर फ्लोर की डिटेल फरमानी ने शेयर की. मेहमानों के रुकने के लिए आलीशान कमरे बनाए गए हैं. जहां सभी सुविधाएं हैं. जिम करने के लिए स्पेशल स्पेस भी बनाया हुआ है. फरमानी ने लिपसिंग रूम दिखाया, जो आलीशान है. इसके बाद एंट्री होती है फरमानी के स्टूडियो में. 

फरमानी ने जताया फैंस का आभार

फरमानी ने अपने सॉन्ग राइटर से मिलवाया. फरमानी के स्टूडियो का नाम नाज स्टूडियो है. फरमानी के स्टूडियो में मंदिर भी रखा है. फरमानी ने फैंस से ऐसे ही सपोर्ट बनाए रखने की अपील की है. प्यार-मोहब्बत बनाए रखने को कहा है. फरमानी ने भरोसा दिलाया कि वे आगे भी अपने गानों से फैंस को एंटरटेन करती रहेंगी. फरमानी नाज के इस व्लॉग को लोगों ने बहुत पसंद किया है. फरमानी नाज का स्टूडियो देख उनकी सक्सेस को बनाए रखने की फैंस दुआ मांग रहे हैं. फरमानी के स्टूडियो के अंदर रखा मंदिर लोगों की नोटिस में आया है.

Advertisement
फरमानी नाज का स्टूडियो
फरमानी नाज का स्टूडियो

स्टूडियो देख खुश हुए फैंस

एक यूजर ने लिखा- Wow एक मुस्लिम के स्टूडियो में विधा की देवी मां सरस्वती की मूर्ति 🥰🤩🥳🟢.  एक शख्स ने लिखा- स्टूडियो देखकर दिल खुश हो गया. शानदार स्टूडियो. यूजर लिखता है- आपके स्टूडियो में मंदिर देखकर दिल खुश हो गया फरमानी जी. फरमानी नाज इस कामयाबी की हकदार हैं. उन्होंने इंडियन आइडल 12 में पार्टिसिपेट किया था. इसी शो ने फरमानी को पहचान दिलाई. हालांकि शो में अपनी जर्नी फरमानी को बीच में ही छोड़नी पड़ी थी. मगर फरमानी ने कभी मेहनत करना नहीं छोड़ा. तभी तो तमाम मुश्किलें झेलने के बाद वो इस मुकाम पर हैं.

 

Advertisement
Advertisement