scorecardresearch
 

Janmashtami 2022: अब कहां हैं टीवी पर कृष्णा का रोल करने वाले एक्टर्स?

सर्वदमन डी बनर्जी हो से लेकर नितीश भारद्वाज तक ने टीवी पर कृष्ण के रोल को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि जिया है. एक ओर जहां सर्वदमन डी बनर्जी ऋषिकेष में NGO चला रहे हैं. वहीं नितीश भारद्वाज मराठी एक्टर के तौर पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रहे हैं. इसके अलावा 'कहानी हमारे महाभारत की' में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले मृणाल जैन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में डॉक्टर कुणाल खेर के रोल में देखे जा रहे हैं. 

Advertisement
X
सर्वदमन डी बनर्जी
सर्वदमन डी बनर्जी

Janmashtami 2022: 18 अगस्त को देशभर में धूमधाम से कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जायेगा. हालांकि, अभी जन्माष्टमी की तारीख को लेकर कशमकश बनी हुई है. कई लोग 18 को जन्माष्टमी मना रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे हैं जो 19 को कृष्णा जन्माष्टमी करेंगे. कृष्ण जन्माष्टमी की बात चली है, तो भला हम उन एक्टर्स को कैसे भूल सकते हैं, जिन्होंने टीवी पर भगवान कृष्णा के किरदार को जिया है. आइये जानते हैं कि टेलीविजन पर भगवान कृष्णा का रोल निभाने वाले एक्टर्स अब क्या कर रहे हैं?

Advertisement

सर्वदमन डी बनर्जी
सर्वदमन डी बनर्जी ने 1993 में रामानंद सागर के शो 'कृष्णा' में भगवान कृष्णा का रोल अदा किया था. इस शो में सर्वदमन ने कृष्णा के रोल को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि जिया भी. इसलिये आज तक लोग उन्हें नंद किशोर के अवतार में भूल नहीं पाए हैं. हालांकि, एक्टर जय गंगा मैया और अर्जुन जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में भी देखा गया है. टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सर्वदमन डी बनर्जी अब उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक एनजीओ चला रहे हैं. NGO के जरिये वो रोज ना सिर्फ कई बच्चों का पेट भरते हैं, बल्कि उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं. 

Advertisement
सर्वदमन डी बनर्जी

नितीश भारद्वाज 
1988 में 'महाभारत' में नितीश भारद्वाज ने कृष्णा का रोल अदा किया था. नितीश भारद्वाज ने कृष्णा के रोल को कुछ ऐसे निभाया कि लोग उन्हें सच में भगवान कृष्णा के तौर पर देखने लगे थे. 'महाभारत' में कृष्णा का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज अब सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर भी बन चुके हैं. 2018 में उन्हें केदारनाथ फिल्म में ब्रिजराज मिश्रा का रोल अदा किया था. 2021 में वो MX Player की सीरीज Samantar में नजर आये थे. 

नितिश भारद्वाज 

सौरभ राज जैन
2013 में 'महाभारत' में कृष्णा का रोल निभाने से पहले सौरभ राज जैन कई टीवी शोज में नजर आ चुके थे. पर असली पहचान उन्हें कृष्णा के किरदार से ही मिली. 'महाभारत' से लोकप्रिय होने के बाद उन्होंने 2021 में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी हिस्सा लिया था. पर विनर नहीं बन पाये. टीवी के अलावा सौरभ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. 

सौरभ राज जैन

सौरभ पांडे
सौरभ पांडे भी टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं. सौरभ पांडे ने 'सूर्यपुत्र कर्ण' में भगवान कृष्णा का किरदार निभाया था. कृष्णा के रूप में सौरभ पांडे को लोगों ने बेइंतहा प्यार दिया. फिलहाल वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. 

Advertisement
सौरभ पांडे

मृणाल जैन
मृणाल टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं. मृणाल जैन ने 'कहानी हमारे महाभारत की' में कृष्णा की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वो बंदिनी, हिटलर दीदी और उतरन जैसे शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं. टेलीविजन के अलावा मृणाल बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इन दिनों वो स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में डॉक्टर कुणाल खेर के रोल में देखे जा रहे हैं. 

मृणाल जैन

विशाल करवाली
स्प्लिट्सविला प्रतियोगी ने 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्णा' शो में भगवान कृष्णा की भूमिका निभाकर सभी को सरप्राइज कर दिया था. विशाल ने कृष्णा के रोल में खुद को ऐसे ढाला है कि हर किसी ने उनकी तारीफ की. 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्णा' के अलावा वो बिग बॉस 6 का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं अब उन्हें धर्म योद्धा गरुण में भगवान विष्णु के रोल में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि विशाल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखाई देने वाले हैं.

विशाल करवाली

मेघन जाधवी
मेघन जाधवी टीवी के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने 2009 में 'जय श्री कृष्णा' में कृष्णा का रोल निभाया था. इस शो में उनके किरदार की हर किसी ने सराहना की थी. कई शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके मेघन इन दिनों 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी' में रणदीप मुखर्जी के रोल में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
मेघन जाधवी

सच में इन सभी एक्टर्स ने भगवान कृष्णा के रूप में खुद को ऐसे ढाला कि लोग आज तक इनकी छवि को अपने दिल में बसाये हुए हैं. इसी के साथ आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं. 
 

 

Advertisement
Advertisement