scorecardresearch
 

'चंदू चायवाला' समझ कर हल्के में लिया क्या? आलीशान घर के मालिक हैं कपिल शर्मा के दोस्त

चंदन प्रभाकर ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में कपिल के साथ टेलीविजन की दुनिया में दस्तक दी थी. शो के विनर कपिल शर्मा थे और चंदन रनरअप. चंदन ने शो नहीं जीता, लेकिन द कपिल शर्मा शो में 'चंदू चायवाला' बन कर हर किसी का दिल जीत लिया.

Advertisement
X
 चंदन प्रभाकर
चंदन प्रभाकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल के साथ कनाडा टूर पर हैं चंदन
  • फोटोज में देखिये चंदन के घर की झलक

द कपिल शर्मा शो ने सिर्फ कपिल शर्मा को ही लोकप्रिय नहीं बनाया है, बल्कि उनके अलावा कई चेहरों को काम और पहचान भी दी है. इन्हीं कलाकारों में से एक कपिल के बेस्ट फ्रेंड चंदन प्रभाकर उर्फ ​​चंदू चायवाला भी हैं. चंदन इस समय कपिल शर्मा टीम के साथ कनाडा टूर पर हैं. ट्रिप के दौरान 'चंदू चायवाला' के ब्रांडेड कपड़ों ने सबका ध्यान खींचा. बस इसके बाद क्या है, लोग चंदू के घर तक पहुंच चुके हैं. इसी बहाने हम भी चंदन के घर की झलक देख लेते हैं. 

Advertisement

लग्जरी घर के मालिक हैं चंदू
चंदन प्रभाकर ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में कपिल के साथ टेलीविजन की दुनिया में दस्तक दी थी. शो के विनर कपिल शर्मा थे और चंदन रनरअप. चंदन ने शो नहीं जीता, लेकिन द कपिल शर्मा शो में 'चंदू चायवाला' बन कर हर किसी का दिल जीत लिया. पंजाब के रहने वाले चंदन प्रभाकर अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर आगे बढ़ते गये और आज मुंबई में एक आलीशान घर के मालिक हैं. 

चंदन प्रभाकर का घर

टीम के साथ कनाडा रवाना हुए Kapil Sharma, 'चंदू चायवाला' को ब्रांडेड आउटफिट में देखकर लोग हैरान

चंदन अकसर ही सोशल मीडिया पर अपने लग्जरी हाउस की तस्वीरें शेयर किया करते हैं. आप में से शायद किसी को पता होगा कि चंदन का अपार्टमेंट मुंबई के सबसे महंगे अपार्टमेंट में गिना जाता है. फोटोज में आप देख सकते हैं कि कॉमेडियन के घर का लिविंग रूप कितना बड़ा और शानदार है. घर में मौजूद हर फर्नीचर क्लासी और लैविश लुक देता है. झूमर से डाइनिंग टेबल तक हर चीज यूनिक स्टाइल में डिजाइन कराई गई है. 

Advertisement
चंदन प्रभाकर के घर की अंदर की फोटो

कहां है मेड इन इंड‍िया गाने वाली Alisha Chinai, क्यों नहीं गाती अब गाने?

खूबसूरत है बालकनी 
चंदन प्रभाकर के इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो में घर की खूबसूरत बालकनी देखी जा सकती है. बालकनी से मुंबई शहर का भव्य नजारा दिखाई देता है. बालकनी से मायानगरी का व्यू लेने के बाद शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने ऐसी बालकनी में जाने का सपना ना देखा हो. चंदन प्रभाकर का घर देखने के बाद इसकी कीमत का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. पर हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि उन्होंने कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया. है ना?

 

Advertisement
Advertisement