KBC 14 updates in hindi: टीवी का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन का आगाज हो चुका है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इसे होस्ट कर रहे हैं. न जाने कितने लोग हैं जो इस शो की हॉट सीट तक पहुंचने का सपना देख रहे हैं. बुधवार के एपिसोड की शुरुआत मुंबई के रहने वाले समित शर्मा के साथ हुई. तीन लाख 20 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब देकर वह घर केवल 10 हजार रुपये लेकर गए. इसके बाद हॉट सीट पर कोलकाता की श्रुति डागा आईं. पेशे से इंजीनियर श्रुति ने 50 लाख का सवाल खेला और जीता. पढ़ें एपिसोड के अपडेट्स...
श्रुति डागा गुरुवार के एपिसोड में खेल की शुरुआत करेंगी. श्रुति के सामने अमिताभ बच्चन 75 लाख रुपये के धनअमृत पड़ाव का सवाल रखेंगे. देखना मजेदार होगा कि क्या श्रुति, इस बार की पहली कंटेस्टेंट बनती हैं जो 75 लाख रुपये लेकर घर जाती हैं या नहीं.
50 लाख रुपये का सवाल
किस संस्थान ने भारत की राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को विकसित किया है और उसका प्रबंधन करता है? भारतीय विज्ञान संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय या फिर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय.
श्रुति डागा ने अपनी आखिरी लाइफलाइन वीडियो कॉल अ फ्रेंड ली. इसमें उन्होंने सरवाणा कुमार से बात की. सरवाणा, श्रुति के स्कूल में जूनियर थे और अभी सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे हैं. श्रुति की मदद सरवाणा नहीं कर पाए. उन्हें इस सवाल का आइडिया ही नहीं था. आखिर में श्रुति डागा की तीनों लाइफलाइन जा चुकी हैं. कंटेस्टेंट श्रुति ने अपने परिवार को डिस्क्लेमर जारी करते हुए कहा कि अगर वह इस सवाल का जवाब गलत देती हैं और धनराशि के मामले में नीचे चली जाती हैं तो भी कोई बात नहीं (मजाक में कहा).
इस सवाल का जवाब देते हुए श्रुति ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर पर लॉक कराया. श्रुति बेहद ही खुश हैं, क्योंकि यह सही जवाब था. कहना पड़ेगा श्रुति डागा ने जितना बड़ा रिस्क लिया था, वह उसमें कामयाब हुईं.
25 लाख का यह था सवाल
भारत रत्न के पहले तीन प्राप्तकर्ता, आज के भारत के किस राज्य में पैदा हुए थे? उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात या फिर तमिलनाडु. बहुत सोच-विचार के बाद श्रुति ने तमिलनाडु पर लॉक कराया जो सही जवाब था जोकि सही जवाब था.
श्रुति खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. 25 लाख रुपये वह जीत चुकी हैं.
12 लाख 50 हजार के लिए सवाल
केन-बेटवा नदी जोड़ने वाली परियोजना किस नदी की सहायक नदियों को जोड़ेगी? गोदावरी, यमुना, नर्मदा या फिर झेलम. इसका सही जवाब था यमुना. इसका जवाब देने के लिए श्रुति ने काफी समय लिया, क्योंकि वह पूरी तरह से श्योर होना चाहती थीं.
6 लाख 40 हजार के लिए सवाल
भारतीय गैंडे के वैज्ञानिक नाम, 'राइनोसेरस यूनिकोर्निस' में, 'यूनिकोर्निस' भाग गैंडे की किस विशेषता को दर्शाता है? वह एक ही प्रकार का घास खाता है, वह केवल एक देश में पाया जाता है, उसके एक सींग होता है या फिर वह तेज दौड़ सकता है. इसका सही जवाब था उसके एक सींग होता है.
खुला 7.5 करोड़ रुपये का द्वार
7.5 करोड़ रुपये के सवाल का द्वार खुल चुका है. धनअमृत पड़ाव यानी 75 लाख के सवाल का पड़ाव भी श्रुति डागा के लिए खुल चुका है. तीन लाख रुपये जीतकर वह बेहद ही खुश हैं. इस धनराशि से वह अपने पेरेंट्स को वर्ल्ड टूर कराएंगी और आने वाले नन्हे मेहमान के लिए कुछ पैसा रखेंगी. अमिताभ बच्चन ने श्रुति को खूब बधाई दी है.
3 लाख 20 हजार के लिए सवाल
2021 में, एंजेला मर्केल की जगह लेते हुए, ओलाफ शोल्ज किस यूरोपीय देश के चांसलर बने थे? स्पेन, जर्मनी, फ्रांस या फिर इटली. इसका सही जवाब था जर्मनी.
श्रुति डागा के नाम 3 लाख 20 हजार का चेक अमिताभ बच्चन ने साइन किया, जिसपर खूब तेज दर्शकों ने चालियां बजाईं.
1 लाख 60 हजार रुपये के लिए यह था सवाल
यूक्रेन युद्ध के कारण इनमें से किस देश के टेनिस खिलाड़ियों को 2022 विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप से प्रतिबंधित कर दिया गया था? चीनी, कजाखस्तानी, जॉर्जिया या फिर रूसी. इसका सही जवाब था रूसी.
80 हजार के लिए सवाल
रामायण के अनुसार, किसकी खोज अशोकवन नामक एक बगीचे में समाप्त हुई थी? श्री हनुमान, रावण, विभीषण या फिर इंद्रजीत. इसका सही जवाब था श्री हनुमान था.
40 हजार के लिए सवाल
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को संदर्भित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले 'ओटीटी' का क्या अर्थ है? ऑन टेलीकास्ट टाइम, ओनली टू टेस्ट, ओवर द टॉप या फिर ऑन टेलीविजन ट्रेक. इसके लिए श्रुति ने 50-50 लाइफलाइन ली और ओवर द टॉप पर लॉक किया जोकि सही जवाब था.
20 हजार के लिए सवाल
भारत के राष्ट्रगान में इनमें से कौन सी पर्वत श्रृंखला का उल्लेख होता है? सह्याद्री, विंध्य, सतपुड़ा या फिर अरावली. इसका सही जवाब था विंध्य.
10 हजार के लिए सवाल
यूट्यूब जैसी वेबसाइट पर '1080 पी' और '720 पी' जैसे शब्द क्या दर्शाते हैं? वीडियो की गति, वीडियो की गुणवक्ता, कंट्री ऑफ ओरिजन या फिर नेटवर्क स्पीड. इसका सही जवाब था वीडियो की गुणवक्ता.
पांच हजार के लिए सवाल
खाद्य पैकेजिंग पर हरे रंग का चौकोर, जिसके केंद्र में हरे रंग की बिंदी होती है, क्या दर्शाता है? भोजन शाकाहारी है, भोजन मांसाहारी है, भोजन भारत में बना है या फिर भोजन में जीआई टैग है. इसका सही जवाब भोजन शाकाहारी है था.
श्रुति डागा अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसमें वह रेसिपी डालती हैं. यह वह अपने फ्री टाइम में मैनेज करती हैं. श्रुति को साउथ इंडियन खाना पकाना बहुत पसंद है.
तीन हजार के लिए सवाल
Del, Bom, Amd, Gau- यह सभी किस तरह की सुविधा के लिए कोड है? रेलवे स्टेशन, डाक घर, अस्पताल या फिर एयरपोर्ट. श्रुति ने इस सवाल के लिए ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था एयरपोर्ट.
दो हजार के लिए सवाल
यह गाना किस फिल्म से है, वो मूलतः किस भाषा में शूट की गई थी? कन्नड़, तमिल, तेलुगू या फिर मलयालम. इसका सही जवाब था तेलुगू. सवाल के वीडियो में 'पुष्पाः द राइज' का गाना 'श्रीवल्ली' दिखाया गया था, जिसमें अल्लू अर्जुन अपना सिग्नेटर स्टेप करते देखे गए.
एक हजार का यह था सवाल
हॉट सीट पर श्रुति के आने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें खेल के रूल्स समझाए. इसके बाद पहला सवाल उन्होंने पूछा- इनमें से कौन सी सेवा में उन वाहनों का उपयोग होता है जो आमतौर पर लाल रंग के होते हैं? रोगी वाहन, अग्निशमन विभाग, पुलिस जीप या फिर कचरा गाड़ी. इसका सही जवाब था अग्निशमन विभाग.
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के ये थे सवाल
गरबा खेलते समय महिलाएं आमतौर पर इनमें से कौन सी पोशाक पहनती हैं? सलवार कमीज, स्कर्ट, पैठनी साड़ी या चनिया चोली. इसका सही जवाब था चनिया चोली.
पाकिस्तान या भारत, दोनों में एक ही नाम का कौन सा राज्य या प्रान्त है? पंजाब, सिंध, हैदराबाद या खैबर. सही जवाब था पंजाब.
सह्याद्री में स्थित, रायगढ़ किला इनमें से किस साम्राज्य की राजधानी है? बहमनी, मराठा, सिख या गुप्त. इसका सही जवाब था मराठा.
हॉट सीट पर श्रुति डागा पहुंची हैं, जिन्होंने सबसे तेज जवाब दिया. यह कोलकाता की रहने वाली हैं. पेशे से यह इंजीनियर हैं.
3 लाख 20 हजार के लिए सवाल
जून 2022 में, इनमें से किस भारतीय अभिनेत्री को ऑस्कर पुरस्कार देने वाले संगठन का सदस्य बनने का निमंत्रण मिला था? माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, काजोल या फिर सोनाली बेंद्रे. इसके लिए समित शर्मा ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली, जिसमें उन्होंने दोस्त से बात की. दोस्त ने माधुरी और रवीना में से कहा, लेकिन वह श्योर नहीं थीं. समित शर्मा ने इस सवाल पर तीसरी और आखिरी लाइफलाइन ली. 50-50. दो विकल्प हट गए और बचे रवीना टंडन और काजोल. इस सवाल का सही जवाब काजोल था, लेकिन समित ने रवीना टंडन पर लॉक किया था.
समित शर्मा घर केवल 10 हजार की धनराशि लेकर गए.
1 लाख 60 हजार के लिए सवाल
इनमें से क्या 'पंचभूत' के एलीमेंट नहीं हैं? आग, पानी, धरती या मेटल. इसका सही जवाब था मेटल.
80 हजार के लिए सवाल
भौगोलिक रूप से इनमें से किनका नाम लाल, काला, पीला और श्र्वेत होता है? भारतीय नदियां, सागर, भारतीय पठार या महाद्वीप.
इस प्रश्न के लिए समित शर्मा ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली. प्रश्न का सही जवाब सागर दिया गया. समित ने भी हांमी भरते हुए इस जवाब पर लॉक किया.
40 हजार के लिए सवाल
यदि 'मसाला बॉन्ड', भारतीय संस्थाओं द्वारा भारत के बाहर जारी किए गए भारतीय रुपये बॉन्ड से है, तो किस देश में विदेशी संस्थाएं 'समुराई बॉन्ड' जारी करती हैं? जापान, चीन, दक्षिण कोरिया या फिर थाईलैंड. इसका सही जवाब जापान था.