सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग कर रही हैं. जन्नत रोहित शेट्टी के शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. KKK12 के सेट से जन्नत के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस जन्नत को शो में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. ऐसे में जन्नत ने बताया है क्या वो दूसरे रियलिटी शोज का भी हिस्सा बन सकती हैं?
रियलिटी शो करने पर जन्नत ने क्या कहा?
बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में जन्नत जुबैर से पूछा गया कि क्या वो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस या फिर झलक दिखला जा का भी हिस्सा बनना पसंद करेंगी? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- मैंने इस बारे में वाकई में सोचा है. जन्नत के जवाब से इतना तो साफ है कि सीरियल्स के बाद अब वो रियलिटी शोज को भी एक्सप्लोर करना चाहती हैं.
सफेद दाढ़ी, काला चश्मा लगाए रफ लुक में दिखा ये शख्स कौन? जिसे लोग समझ रहे अमिताभ बच्चन
हालांकि, जन्नत जुबैर ने यह भी माना है कि खतरों के खिलाड़ी 12 शो से रियलिटी शोज की दुनिया में कदम रखना उनके लिए सबसे बेस्ट है. फैंस जन्नत को खतरों से खेलते हुए देखने के लिए बेकरार हैं.
शिवांगी जोशी के सबसे क्लोज हैं जन्नत!
खतरों के खिलाड़ी 12 शो में जन्नत जुबैर बाकी सेलेब्स संग भी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर करने लगी हैं. शिवांगी जोशी संग जन्नत की काफी अच्छी दोस्ती हो गई है. दोनों के रील वीडियोज देखकर ही आप उनके बॉन्ड का अंदाजा लगा सकते हैं. वहीं, जन्नत का ये भी कहना है कि वो रुबीना दिलैक के भी काफी क्लोज हैं. रुबीना एक बड़ी बहन की तरह उनका ख्याल रखती हैं.
आमिर खान से क्लैश को तैयार अक्षय कुमार, बोले- आशा करता हूं...
खतरों के खिलाड़ी 12 की बात करें, तो ये शो आप कलर्स चैनल पर 2 जुलाई से हर शनिवार और रविवार देख सकेंगे. खतरों के खिलाड़ी 12 में जन्नत जुबैर के अलावा फैसल शेख, बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया समेत टीवी के कई स्टार्स मुश्किल स्टंट करते हुए नजर आएंगे.