अपने पंजाबी गानों पर लोगों को थिरकाने वाले सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) स्वयंवर रचाने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पिछले एक महीने से इनके स्वयंवर को लेकर बज बना हुआ है. नेशनल टेलीविजन पर मीका सिंह शादी रचाएंगे. शो ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मीका सिंह की लाइफ में 12 लड़कियों की एंट्री होते हुए देखा जा सकता है. मीका सिंह अपना स्वयंवर जोधपुर में रचाएंगे.
प्रोमो हुआ रिलीज
चैनल ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें चार लड़कियां ग्रैंड एंट्री लेती नजर आ रही हैं. सबसे पहली लड़की मीका सिंह का पालकी देती हैं और कहती हैं कि आप इसी पालकी में लेकर मुझे जाना. वहीं, दूसरी लड़की ऐसी एंट्री लेती है, जिसे देखकर मीका सिंह हैरान रह जाते हैं. अपने घुटने पर बैठकर वह लड़की मीका सिंह को 'आई लव यू' कहती है, जिसे सुनकर मीका सिंह शर्मा जाते हैं.
सोशल मीडिया पर मीका सिंह के स्वयंवर का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है. बता दें कि 14 मई को मीका सिंह के दोस्त कपिल शर्मा स्वयंवर अटेंड करने जोधपुर गए थे. जल्द ही वह अपने भाई मीका सिंह के लिए बैचलर्स पार्टी रखने वाले हैं. इस पार्टी में कपिल शर्मा, दलेर मेहंदी और बाकी दोस्त मिलकर मस्ती करेंगे. शो 19 जून से स्टार भारत पर ऑनएयर होगा. ऐसा भी कहा जा रहा कई सेलेब्रिटीज बतौर गेस्ट शो में एंट्री करेंगे और मीका को दुल्हन ढूंढ़ने में मदद करेंगे. शो को होस्ट सिंगर शान करने वाले हैं.
अकेलेपन से हारे Mika Singh को दुल्हन की तलाश, नेशनल TV पर बजेगी शहनाई
मीका सिंह ने पिछले दिनों नया सिंगल सॉन्ग शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फ्यूचर वाइफ की खूबियां बताते दिखे. इस गाने का नाम है मीका दी वोटी. गाने को मीका ने खुद ही लिखा और कंपोज किया है. यह एक पैपी ट्रैक है, जिसमें मीका सिंह की दुल्हनिया को अलग अलग ट्रैडिशनल वेडिंग आउटफिट और क्षेत्रों से दिखाया गया. मीका के ग्रैंड स्वयंवर के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.