scorecardresearch
 

Nora Fatehi ने 'लावणी' कर दिखाए किलर मूव्ज, फैन्स बोले- आग लगा दी

नोरा फतेही शो में गीत कौर बग्गा और कैप्टन सोनाली कर संग थिरकती दिखाई दे रही हैं. गीत शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही कितने बेहतरीन तरीके से मराठी फोक डांस लावणी करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा का लावणी डांस
  • वीडियो हो रहा वायरल
  • फैन्स बोले- सुपर्ब

'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही के सिजलिंग अंदाज के साथ उनके किलर डांस मूव्स की भी दुनिया कायल है. नोरा फतेही जहां भी जाती हैं अपने शानदार डांस मूव्स से तहलका मचा देती है. डांस के लिए नोरा की दीवानगी देखते ही बनती नजर आती है. ग्लैम गर्ल नोरा फतेही में डांस को लेकर हमेशा से ही पैशन देखा गया है. यहां तक पहुंचने के लिए नोरा फतेही ने काफी मेहनत भी की है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. आजकल नोरा फतेही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' जज कर रही हैं. इस दौरान का उन्होंने खुद का एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नोरा फतेही लावणी करती नजर आ रही हैं, वह भी हिंदी सिनेमा के हिट सॉन्ग 'सात समंदर पार' पर.

Advertisement

नोरा ने शेयर किया वीडियो
नोरा फतेही शो में गीत कौर बग्गा और कैप्टन सोनाली कर संग थिरकती दिखाई दे रही हैं. गीत शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही कितने बेहतरीन तरीके से मराठी फोक डांस लावणी करती नजर आ रही हैं. नोरा फतेही ने खुद यह बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "स्टेज पर अपनी जूनियर्स संग डांस करने में बहुत मजा आया. इस बार मैंने लावणी ट्राय किया. सोनाली और गीत दोनों ही शानदार थीं. पीछे जो आप वीडियो में कमेंट्री सुन रहे हैं, मुझे भी वह पसंद आई है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा फतेही ने लावणी डांस 'सात समंदर पार' गाने पर किया है. इसे उदित नारायण और साधना सरगम ने गाया है. फिल्म 'विश्वत्मा' का यह गाना है. इस ट्रैक को आनंद वक्शी ने लिखा है. इस गाने के ओरिजनल ट्रैक में दिव्या भारती नजर आई थीं. वीडियो में नोरा फतेही ग्रीन क्रॉप टॉप और थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहने दिख रही हैं. बालों में पोनीटेल बनाकर और न्यूड मेकअप के साथ लुक को कम्प्लीट किया है. 

Advertisement

अतरंगी चश्मा- हाथों में ग्लव्ज, नहीं देखा होगा Nora Fatehi का ऐसा अवतार

अक्सर अपने लुक्स और आउटफिट्स को लेकर नोरा के चर्चे होते हैं. फिल्मों की बात करें, तो नोरा को पिछली बार सत्यमेव जयते 2 में देखा गया था. वह जल्द ही फिल्म थैंक गॉड और तेलुगू फिल्म Hari Veera Mallu में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा नोरा फतेही के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं जो अभी पाइपलाइन में हैं. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement