scorecardresearch
 

चमकी 'तारक मेहता...' के 'टप्पू' की किस्मत, बॉलीवुड के इस बड़े स्टार के साथ करेंगे काम

राज अनादकट के फैंस को जानकर खुशी होगी कि वो आने वाले दिनों में कुछ नया और बड़ा करने वाले हैं. वो भी अपने फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह के साथ. ये जानने के बाद एक्साइटमेंट बढ़ गया ना?

Advertisement
X
राज अनादकट
राज अनादकट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुश हैं 'तारक मेहता...' के टप्पू
  • फैंस से शेयर की गुड न्यूज

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टेलीविजन का वो शो है, जिसे लेकर हमेशा ही कोई ना कोई खबर आती रहती है. कॉमेडी शो का हर किरदार काफी पॉपुलर है. इन्हीं किरदारों में से एक हमारे ‘टप्पू’ जी भी हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का रोल राज अनादकट निभा रहे हैं. शो के टप्पू आजकल काफी खुश हैं और उनकी यही खुशी आपसे शेयर करने आये हैं. 

Advertisement

क्या है टप्पू का अपकमिंग प्रोजेक्ट 
राज अनादकट (Raj Anadkat) के फैंस को जानकर खुशी होगी कि वो आने वाले दिनों में कुछ नया और बड़ा करने वाले हैं. वो भी अपने फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ. ये जानने के बाद एक्साइटमेंट बढ़ गया ना. ठीक आपकी तरह टप्पू भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिये काफी खुश नजर आ रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के साथ फोटो भी शेयर की है. 

रणवीर सिंह के साथ टप्पू

'चंदू चायवाला' समझ कर हल्के में लिया क्या? आलीशान घर के मालिक हैं कपिल शर्मा के दोस्त

रणवीर सिंह के साथ हंसती-मुस्कुराती फोटो शेयर करते हुए राज लिखते हैं, मैं लाइफ के स्पेशल प्रोजेक्ट के बारे में बताने के लिये अपना एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर सकता. क्योंकि ये अपने फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह हैं. मैं उनके बहुत प्यार करता हूं और उनके साथ दोबारा काम करना काफी अलग रहा. अपने चहेते स्टार के साथ काम करके राज इतने खुश हैं कि वो अपनी इस फीलिंग को शब्दों में भी बयां नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

कहां है मेड इन इंड‍िया गाने वाली Alisha Chinai, क्यों नहीं गाती अब गाने?

फैंस भी हैं खुश
राज अनादकट ने जैसे ही फैंस के साथ उनकी लाइफ की बड़ी अचीवमेंट का जिक्र किया, लोग एक्टर की खुशी में खुश होने लगे. हर कोई उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उन पर प्यार बरसा रहा है. यकीनन राज उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिये फैंस का प्यार देख खुश होंगे. बस इतना और पता चल जाये कि राज और रणवीर सिंह मिल कर क्या करने वाले हैं, तो मजा ही आ जाये. 

 

Advertisement
Advertisement