scorecardresearch
 

सामने आई 'सोढ़ी' की लास्ट लोकेशन, ATM से निकाले 7 हजार, फिर गायब हो गए गुरुचरण सिंह, पहेली बनी गुमशुदगी!

जांच में खुलासा हुआ है की 22 अप्रैल को गुरुचरण को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से वो मुंबई की फ्लाइट पकड़ते, लेकिन वो एयरपोर्ट की तरफ नहीं गये. एक्टर को दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के CCTV में पीठ पर बैग टांगे पैदल जाते हुए देखा गया.

Advertisement
X
गुरचरण सिंह
गुरचरण सिंह

टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर कई दिनों से लापता हैं. ऐसे में उनकी गुमशुदगी पुलिस के लिए एक बड़ी पहेली बन चुकी है. 

Advertisement

कहां गायब हैं गुरुचरण सिंह
एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सामने आई थी. उनके पिता हरगीत सिंह ने इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में इसे कन्फर्म किया था. उनका कहना था कि 22 अप्रैल से गुरुचरण सिंह लापता हैं. पुलिस में उन्होंने कम्प्लेंट दर्ज कराई है. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. 

जांच में खुलासा हुआ है की 22 अप्रैल को गुरुचरण को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से वो मुंबई की फ्लाइट पकड़ते, लेकिन वो एयरपोर्ट की तरफ नहीं गये. एक्टर को दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के CCTV में पीठ पर बैग टांगे पैदल जाता हुआ देखा गया. यही नहीं, गुरुचरण ने दिल्ली में ATM से लगभग 7 हजार रुपए भी निकाले. 

पैसों की तंगी से जूझ रहे थे गुरुचरण 
गुरुचरण की मोबाइल डिटेल्स खंगालने पर पुलिस को बहुत सारी चीजें पता लगी हैं. पुलिस के मुताबिक, एक्टर 24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे. इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया. 24 तारीख को वो पालम स्थित अपने घर से तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर दूर लोकेशन पर मौजूद थे. जांच के दौरान ये भी पता चला कि गुरुचरण की शादी होने वाली थी. इस बीच वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. इन सारी चीजों के बीच गुरुचरण का अचानक गायब होने कई सवाल खड़े कर रहा है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुचरण सिंह की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं. वो अस्पताल में भर्ती थीं.  एक्टर के पिता हरगीत सिंह ने बताया कि अब वो ठीक हैं और घर आकर आराम कर रही हैं. परिवार इस समय गुरुचरण को लेकर चिंता में है. लेकिन सभी लोग पॉजिटिव एटीट्यूड लेकर चल रहे हैं. सभी को कानून और भगवान में पूरा भरोसा है.

विवाद के बाद छोड़ा था शो
गुरुचरण सिंह 2008-2013 तक 'तारक मेहता' शो का हिस्सा बने रहे. बाद में असित मोदी से कुछ विवाद के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया. हालांकि, पॉपुलैरिटी की वजह मेकर्स को उन्हें फिर से शो पर बुलाना पड़ा. इसके बाद उन्होंने 2020 में दोबारा कॉमेडी शो को अलविदा कह दिया. गुुरुचरण ने दोबारा शो अपने पिता का ध्यान रखने के लिए छोड़ा था. उनके पिता की सर्जरी हुई थी. पिता के लिये उन्होंने अपना करियर दांव पर लगाया और एक्टिंग से दूरी बना ली.

इस वक्त गुरुचरण सिंह के चाहने वाले बस यही दुआ कर रहे हैं कि वो जहां भी हों, ठीक हों. और जल्द ही अपने घर लौट आएं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement