scorecardresearch
 

Urfi Javed ने किया देहाती डिस्को, डांस वीडियो वायरल, यूजर्स ने कहा- बंदरिया

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह देहाती डिस्को करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्राउन कलर का फ्रंट कट आउट लॉन्ग स्लीव टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट पहने हुए डांस किया हैं. उर्फी अपनी कन्धों को मटकाती हैं और फिर कमर पर हाथ रखकर उछलने लगती हैं. उनका यह डांस काफी फनी लग रहा है. 

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी ने किया देहाती डिस्को
  • फैंस कर रहे तारीफ
  • ट्रोल्स ने बताया बंदरिया

उर्फी जावेद को उनके अजीबोगरीब फैशन सेंस के साथ-साथ डांस के लिए भी जाना जाता है. उर्फी अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती हैं. अलग-अलग लुक्स के साथ-साथ उर्फी जावेद अलग-अलग तरह का डांस करते हुए भी वीडियो शेयर करती हैं. अब उन्होंने देहाती डिस्को करना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

उर्फी ने किया देहाती डिस्को

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह देहाती डिस्को करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्राउन कलर का फ्रंट कट आउट लॉन्ग स्लीव टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट पहने हुए डांस किया हैं. उर्फी अपनी कन्धों को मटकाती हैं और फिर कमर पर हाथ रखकर उछलने लगती हैं. उनका यह डांस काफी फनी लग रहा है. 

फैंस कर रहे तारीफ

इंस्टाग्राम पर यूजर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. किसी को उनका डांस क्यूट लग रहा है तो कोई वीडियो को अच्छा बता रहा है. फैंस का कहना है कि उर्फी अपनी अदाओं से ही उनके दिल पर वार करती हैं. एक शख्स ने तो कमेंट सेक्शन में शायरी ही लिख डाली है. यूजर ने लिखा, 'खंजर की जरूरत ही क्या, कत्ल करने के लिए तो आपकी अदाएं ही काफी है.' एक और ने लिखा, 'बहुत क्यूट लग रहे हो आप.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'एक नंबर है यार.' एक ने लिखा, 'आग हो बवाल हो.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

ट्रोल ने भी कमेंट सेक्शन में धूम मचा दी है. उनका कहना है कि उर्फी बंदरिया लग रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बंदर'. दूसरे ने लिखा, 'कौन सी बीमारी है इसको?' तीसरे ने लिखा, 'किसी दिन सोफिया अंसारी की तरह आपका अकाउंट भी उड़ेगा.' एक और ने लिखा, थैंक यू तीन घंटे हो गए थे बिना हंसे.'

 

 

इस एक्टर से बढ़ रही दोस्ती

वैसे इन दिनों उर्फी जावेद की दोस्ती टीवी एक्टर अक्षित सुखीजा से भी काफी बढ़ रही है. दोनों को साथ में पार्टी करते हुए देखा गया था. उर्फी ने कुछ दिन पहले एक पार्टी से अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें अक्षित भी नजर आए थे. अब अक्षित ने उर्फी के इस डांस वीडियो को भी क्यूट बता दिया है. उन्होंने कमेंट किया- कितनी क्यूट हो. साथ ही स्टार और हार्ट इमोजी भी लगाई.

उर्फी जावेद के करियर की बात करें तो वह एक टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कुछ फेमस टीवी सीरियल जैसे मेरी दुर्गा, बेपनाह और बड़े भैया की दुल्हनिया, चंद्र नंदिनी, कसौटी जिंदगी की 2 और ऐ मेरे हमसफर में काम किया है. उर्फी को पहचान बिग बॉस ओटीटी की वजह से मिली थी. हालांकि वह शो में एंट्री लेने के कुछ ही दिनों में बाहर हो गई थीं. उर्फी जावेद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement