उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस और अतरंगी कपड़ों के चलते अक्सर मुश्किलों में फंसती हैं. उर्फी को सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के चलते ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. लेकिन कई बार लोग अपनी हदें भी भूल जाते हैं और एक्ट्रेस को धमकियां देना भी शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में उर्फी संग एक शख्स ने किया था, जिसे अब मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उर्फी को परेशान करने वाला शख्स गिरफ्तार
उर्फी ने कुछ दिन पहले एक शख्स के व्हाट्सएप मैसेज को ट्विटर पर शेयर किया था. उनका कहना था कि ये शख्स उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां दे रहा है. उर्फी ने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया था. उनका कहना था कि वो अभी भारत में नहीं हैं, इसलिए ऑफिशियल शिकायत दर्ज नहीं करवा सकतीं, लेकिन सभी को शख्स के बारे में बता रही हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है.
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, इस शख्स का नाम नवीन गिरी है. बुधवार की सुबह गोरेगांव की पुलिस से इसे गिरफ्तार किया था. शख्स को इंडियन पीनल कोड और आईटी एक्ट के सेक्शन 354 ए (यौन शोषण) 354 डी (पीछा करना) 509, 506 (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
I’ve been receiving rape and death threats from this man everyday from new numbers . Unfortunately I’m not in india so I can’t file an official complaint and can’t do anything but here is his photo to make everyone aware about this guy @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/YaNgaijh4G
— Uorfi (@uorfi_) December 15, 2022
उर्फी ने की थी शिकायत
उर्फी जावेद ने शख्स का फोटो और व्हाट्सएप मैसेज शेयर करते हुए बताया था कि कैसे वो उन्हें धमकियां दे रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'मुझे ये आदमी रोज नए नंबर से रेप और जान से मारने की धमकी दे रहा है. दुर्भाग्य से मैं अभी भारत में नहीं हूं तो इसके खिलाफ ऑफिशयल शिकायत दर्ज नहीं करवा सकती और ना ही कुछ और कर सकती हूं. लेकिन यहां मैं इसकी फोटो शेयर कर रही हूं ताकि मैं सभी को इससे अवगत करा सकूं.'
Mumbai | Goregaon Police arrested a man, Naveen Giri for giving rape & life threats through WhatsApp to TV actress & social media influencer Uorfi Javed. FIR was registered u/s 354(A) (sexual harassment), 354(D) (stalking), 509, 506 (criminal intimidation)of IPC as well as IT Act pic.twitter.com/r2Q9dnMZtO
— ANI (@ANI) December 22, 2022
दुबई में उर्फी संग क्या हुआ?
उर्फी इन दिनों दुबई में हैं. दुबई में छुट्टियां बिता रहीं उर्फी को लेकर खबर आई थी कि दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस रिवीलिंग आउट्फिट में शूट कर रही थीं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उर्फी ने इस बारे में बताया है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका शूट रुकवाया गया था, क्योंकि इजाजत लिए हुए समय की सीमा खत्म हो गई थी. इसका उनके कपड़ों से कोई लेना देना नहीं है.