scorecardresearch
 

वो शख्स जिसने Farmani Naaz को बनाया स्टार, फिर ऐसा क्या हुआ जो गरीबी में जीने को हुआ मजबूर?

'हर हर शंभू' गाना गाकर फरमानी नाज सबकी चहेती बन गई हैं. हालांकि फरमानी को सोशल मीडिया पर शिव भजन गाने पर धमकी भी मिल रही है. मगर फरमानी के हौसले बुलंद हैं. वे किसी की निगेटिव कमेंटबाजी से काम नहीं छोड़ने वाली हैं. जानें उस शख्स के बारे में जिसने फरमानी को स्टार बनाया.

Advertisement
X
फरमानी नाज
फरमानी नाज

यूट्यूब सेंसेशन बनीं फरमानी नाज एक वक्त अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. लेकिन आज देखिए फरमानी को हर कोई जानता है. शिव भजन 'हर हर शंभू' गाकर लाइमलाइट में आईं फरमानी नाज बड़ी स्टार बन गई हैं. कहते हैं हर किसी की लाइफ में एक मौका आता है जब उसकी किस्मत चमकती है. फरमानी आज सक्सेसफुल हैं लेकिन उन्हें ये पहचान किसने दिलाई, किस शख्स ने फरमानी को रातोरात स्टार बनाया? जानते हैं उस शख्स के बारे में.

Advertisement

कौन हैं आशू बच्चन?

एक यूट्यूबर हैं जिनका नाम आशू बच्चन है. आशू बच्चन अपनी सिंगिंग, मिमिक्री और एक्टिंग के लिए यूट्यूबर्स के बीच काफी फेमस हैं. अपने चैनल के जरिए आशू गांवों के छुपे टैलेंट को पहचान दिलाने का काम किया करते हैं. 3 साल पहले उन्होंने ही अपने चैनल पर फरमानी नाज का वीडियो अपलोड किया था. 2019 में आए वायरल वीडियो में फरमानी नाज चूल्हा लेपते हुए लता मंगेशकर का गाना मिलो ना तुम तो हम घबराए... गाती नजर आई थीं. फरमानी के सिंगिंग टैंलेंट को आशू बच्चन ने शोकेज किया. तब वो दौर था फरमानी नाज के साथ हर वीडियो में आशू बच्चन देखे जाते थे. वे साथ में सिंगिंग करते थे. लेकिन असली कहानी तो इसके बाद शुरू हुई.

फरमानी नाज, भूरा ढोलकिया, फरमान, राहुल मुलहेड़ा और आशू बच्चन साथ में काम करते थे. पार्टनरशिप में ये काम होता था. लेकिन बाद में पैसों पर विवाद हुआ और ये पार्टनरशिप टूटी. अपने एक इंटरव्यू में आशु बच्चन ने इस पूरी कहानी को बताया. उन्होंने कहा- वो चैनल पहले मेरे नाम पर था. हम दो पार्टनर्स ने ये चैनल बनाया था. जिसमें 50-50 हिस्से की साझेदारी की शर्त थी. लेकिन जब पैसा आने लगा तो मुझे 15 हजार की सैलरी पर रखा गया. वहां से 4-5 महीने मुझे सैलरी भी नहीं मिली. मेरी जिंदगी का वो दौर काफी मुश्किलों से बीता था. परिवार को 4-5 महीने मुश्किलों से पाला. कुछ वक्त बाद मैंने शिराज आशू बच्चन नाम से अपना नया चैनल शुरू किया. 

Advertisement
फरमानी नाज की टीम के साथ आशू बच्चन

कम पैसे मिलने से परेशान थे आशू

आशु बच्चन के मुताबिक, 15 हजार में उनका घर नहीं चल रहा था. उन्हें पुराने चैनल से निकाला नहीं गया था. वे खुद ही निकले थे. उन्होंने काम करना बंद कर दिया था. उनके पार्टनर के पास ही पैसों का सारा हिसाब किताब होता था. आशु बच्चन ने अपनी वीडियो में पार्टनर का नाम तो नहीं लिया. मगर अटकलें हैं वो फरमानी नाज के टीम मेंबर राहुल मुलहेड़ा संग पार्टनरशिप में थे. दोनों मिलकर पार्टनरशिप में काम करते थे. चैनल का चेहरा और फेस आशु बच्चन थे. आशू के चैनल छोड़ने के बाद उनकी फोटो का लोगो भी हटा दिया गया और फरमानी की पॉपुलैरिटी देखते हुए चैनल का नाम फरमानी नाज सिंगर रखा गया. आज फरमानी और राहुल मुलहेड़ा साथ काम करते हैं.

आपने फरमानी के कई वीडियोज देखे होंगे, मगर उन्हें पहचान दिलाने वाले आशु बच्चन का चैनल विजिट किया क्या, नहीं किया तो तुरंत करें.


 

Advertisement
Advertisement