scorecardresearch
 

'मोबाइल छीन लिया, कलम से अपनी शर्ट पर लिखा, मेरी जबरदस्ती शादी हो रही,' पकड़ौआ विवाह के बाद BPSC टीचर का छलका दर्द

बिहार के हाजीपुर में बीपीएससी परीक्षा पास सरकारी टीचर गौतम की पकड़ौआ शादी के बाद उसने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया है. उसने कहा कि मेरी तस्वीर वायरल कर दी गई जिससे समाज में मेरी बेइज्जती हुई है. हाई कोर्ट ने पहले ही ऐसी शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
X
गौतम ने पत्नी को साथ रखने से किया इनकार
गौतम ने पत्नी को साथ रखने से किया इनकार

बिहार के हाजीपुर में बीते दिनों बीपीएससी परीक्षा पास टीचर को स्कूल से उठा कर जबरदस्ती उसकी पकड़ौआ शादी करा दी गई थी. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुल्हन के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित टीचर ने भी पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया और कहा कि ये शादी जबरदस्ती कराई गई है जिससे मेरी बदनामी हुई है. 

Advertisement

दरअसल पातेपुर में हुई पकड़ौआ शादी में दुल्हन के घरवालों ने स्कूल में अपनी ड्यूटी कर रहे गौतम को मारपीट कर अगवा कर लिया था और फिर जबरन उसकी शादी करा दी गई थी. इस पकड़ौआ विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

पकड़ौआ शादी को लेकर हुए बवाल और फजीहत के बाद आखिरकार हाजीपुर पुलिस ने किडनैप किए गए BPSC पास दूल्हे को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दुल्हन के एक चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया जो स्कूल से टीचर को अगवा करने में शामिल था.

शादी

लड़की के चाचा ने खुद को बताया निर्दोष

पुलिस की गिरफ्त में खड़े दुल्हन के आरोपी चाचा ने बड़ी मासूमियत से कहा की शादी के लिए टीचर गौतम के घरवालों से बात की तो घरवालों ने शादी से मना कर दिया था, किडनैपिंग में शामिल होने की बात स्वीकार करने के बावजूद आरोपी चाचा खुद को बेकसूर बताते हुए नजर आए.  

Advertisement

फिल्मी अंदाज में स्कूल से टीचर के अगवा होने की खबर पुलिस को मिल चुकी थी लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई की जगह पुलिस लगातार घरवालों को लड़के को थोड़ी देर में बरामद कर लेने का दावा करती रही. 

परिवारवालों के दबाब में पुलिस किडनैपर की तलाश में लगातार छापेमारी की बात तो रही लेकिन आरोपी जबरन शादी के बाद आराम से दूल्हे और दुल्हन को थाने पर छोड़कर निकल गए. 

मोबाइल छीना, पिटाई की: पीड़ित

वहीं पकड़ौआ शादी कराए जाने के बाद पीड़ित टीचर गौतम कुमार ने बताया कि मेरा स्कूल के समय ही अपहरण कर लिया गया और मारपीट की गई. उन्होंने कहा, पहले 2 लोग स्कूल में आए और प्रिंसिपल से मिलने का बहाना बनाकर उन्हें जबरन गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद मारपीट कर जबरदस्ती बंदूक के बल पर मेरी शादी करा दी गई. पीड़ित ने कहा कि इस दौरान उसका मोबाइल छीन लिया गया जिसके बाद उन्होंने कलम से अपनी शर्ट पर लिख लिया कि मेरी शादी जबरदस्ती कराई जा रही है.

समाज में मेरी किरकिरी हो गई: गौतम

पीड़ित ने कहा, अगवा किए जाने के बाद  करीब ढाई बजे, उन्होंने उसे महिसौर थाने में छोड़ कर चले गए. साथ में लड़की और उसकी मां भी थी. पीड़ित टीचर गौतम ने कहा कि मेरा फोटो वायरल करके मेरी किरकिरी करा दी, मेरी इमेज खराब हो गई, मैं इस शादी को नहीं मानता और लड़की को साथ नहीं रखूंगा. साथ ही गौतम ने कहा कि मेरा स्कूल लड़की के घर के पास ही है, इसलिए उन्हें डर लग रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement