scorecardresearch
 

Indian Railways: बिहार के ये 3 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, 15 स्टेशन होंगे विकसित, जानें पूरा प्लान

रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखता है. इसी कड़ी में समस्तीपुर रेलमंडल के तीन स्टेशन को विश्वस्तरीय और पंद्रह स्टेशनों को आधुनिक रूप से विकसित करने का निर्णय लिया गया है. समस्तीपुर रेलमंडल ने समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, रक्सौल, सगौली सहित पंद्रह स्टेशनों को विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार करके रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है.

Advertisement
X
Samastipur Railway station
Samastipur Railway station

रेलवे द्वारा ट्रेन यात्रा को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब पंद्रह मुख्य रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इसके अंतर्गत पुनर्विकास योजना से कुछ महत्वपूर्ण स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. ये समस्तीपुर रेलमंडल के स्टेशन हैं. जिसमें दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी और सीतामढ़ी स्टेशन शामिल है. रेलवे ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement

बता दें कि रेल मंत्रालय हर दिन यात्री सुविधाओं को देखते हुए नई-नई योजना बना रहा है. उसी कड़ी में समस्तीपुर रेलमंडल के तीन स्टेशन को विश्वस्तरीय और पंद्रह स्टेशनों को आधुनिक रूप से विकसित करने निर्णय लिया है. समस्तीपुर रेलमंडल ने समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, रक्सौल, सगौली सहित पंद्रह स्टेशनों को विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार कर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है. डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी मंडल को पंद्रह स्टेशनों को विकसित करने का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया था, जिसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है.

दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी और सीतामढ़ी स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय 

रेलमंडल के दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी और सीतामढ़ी स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. रेल यात्रियों को इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की योजना है. पुनर्विकास योजना के तहत इन स्टेशनों का कायाकल्प होगा है. इसको लेकर रेलवे ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रेलवे के अनुसार, दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी और सीतामढ़ी स्टेशन के भवन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा. इसके अलावा एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगेगी. फूड प्लाजा, लाउंज और मॉल खुलेंगे, कार पार्किंग को अत्याधुनिक बनाया जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक यात्रियों को पहुंचने के लिए आरामदायक सुविधा प्रदान की जाएगी. रेलवे वर्ष 2065 के अनुसार, आबादी को देखते हुए इन तीन स्टेशनों का विकास करेगी.

Advertisement

समस्तीपुर सहरसा और मधुबनी सहित पंद्रह स्टेशन होंगे विकसित

समस्तीपुर रेलमंडल के पंद्रह स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या और उनसे आने वाली आमदनी को देखते हुए रेलवे ने ऐसे पंद्रह रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना से विकसित करने जा रही है. इसमे मुख्य रूप से समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी, जयनगर, लहेरियासराय, सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा, सुपौल, बनमनखी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, सलौना आदि शामिल है. जिसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है.जिसमे रेल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधा भी प्रदान की जाएगी. कार बाइक पार्किंग के लिए ज्यादा जगह होगी. स्टेशन पर फ़ूड प्लाजा खोले जाएंगे. नए सिरे से भवन का निर्माण कराया जाएगा.इन स्टेशनों को आने वाले 20 साल की आबादी को देखते हुए विकसित किया जाएगा.

क्या कहते है अधिकारी?

समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि यात्री सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेल ने एक मुहिम चलाई है. जिसमें कुछ स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. इसके अलावा जिन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अधिक है, उसको भी बेहतर ढंग से बनाने की एक योजना बनाई गई है. इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंद्रह स्टेशनों का प्रस्ताव मांगा गया है. डीआरएम ने कहा कि मुख्य स्टेशनों के समस्तीपुर सहरसा मधुबनी जयनगर सहित जो बड़े स्टेशन हैं, जिसमें सुधार कर सकतें है. ऐसे पंद्रह बड़े स्टेशनों हम लोगों ने चुना है जहां यात्री सुविधाओं को बढ़ा सकते हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement