scorecardresearch
 

Delhi Monsoon: दिल्ली में मॉनसून को लेकर नहीं मिली गुड न्यूज, इस डेट से पहले नहीं होगी दस्तक

Weather Update: स्काईमेट के वैज्ञानिक जीपी शर्मा का कहना है कि दिल्ली में मॉनसून 27-28 जून से पहले नहीं आएगा. यही हाल उत्तर भारत का भी रहने वाला है. उत्तर भारत में भी मॉनसून की फिलहाल कोई आहट नहीं है.

Advertisement
X
Delhi Monsoon
Delhi Monsoon
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27-28 जून से पहले नहीं आएगा मॉनसून
  • राजधानी में गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत

Delhi Weather Forecast: दो दिन की आंधी और बारिश से फिलहाल दिल्लीवाले भले ही राहत महसूस कर रहे हों, लेकिन आने वाला वक्त गर्मी के लिहाज से मुश्किल भरा होगा. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि दिल्ली में मॉनसून 27-28 जून से पहले नहीं आएगा. ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए मॉनसून को लेकर गुड न्यूज सामने नहीं आई है.

Advertisement

'दिल्ली मॉनसून के लिए अभी दूर है'
स्काईमेट के वैज्ञानिक जीपी शर्मा का कहना है कि दिल्ली में मॉनसून 27-28 जून से पहले नहीं आएगा. यही हाल उत्तर भारत का भी रहने वाला है. उत्तर भारत में भी मॉनसून की फिलहाल कोई आहट नहीं है और वहां भी मॉनसून की दस्तक 27 जून से पहले नहीं होगी. ऐसे में दिल्ली, उत्तर भारत सहित पंजाब-हरियाणा को अभी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

'गर्मी भरा होगा जून'
मॉनसून 27-28 जून से पहले नहीं आएगा. ऐसे में मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि जून में गर्मी और ज्यादा परेशान करने वाली होगी. जून के फर्स्ट हाफ में दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहेगा दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 44 डिग्री तक भी हो सकता है. हालांकि, जून के सेकंड हाफ यानी 15 जून के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर देखी जाएगी, लेकिन फिर उमस लोगों को परेशान करेगी.

Advertisement

'पहाड़ी इलाकों में भी बढ़ेगा तापमान'
मौसम वैज्ञानिक जीपी शर्मा का कहना है कि जून सभी इलाकों में गर्मी के लिहाज से परेशानी भरा रहेगा. सिर्फ मैदानी इलाके ही नहीं, पहाड़ी इलाकों में भी मानसून के पहुंचने से पहले तक गर्मी परेशान करेगी. जून में पहाड़ी इलाकों का तापमान भी बढ़ सकता है. हालांकि इन सब के बीच आंधी और हल्की बारिश लोगों को टेंपरेरी राहत देती रहेगी.

 

Advertisement
Advertisement