scorecardresearch
 

नरेश कुमार होंगे दिल्ली के अगले मुख्य सचिव, लेंगे विजय देव की जगह

अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव 1987 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार दिल्ली के अगले मुख्य सचिव होंगे. वे आज सेवानिवृत्त हो रहे विजय देव की जगह लेंगे.

Advertisement
X
किरण रिजिजू के साथ नरेश कुमार (फाइल फोटोः ट्विटर)
किरण रिजिजू के साथ नरेश कुमार (फाइल फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1987 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं
  • अरुणाचल प्रदेश के हैं मुख्य सचिव, दिल्ली में भी रहे हैं तैनात

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नरेश कुमार दिल्ली के अगले मुख्य सचिव होंगे. गृह मंत्रालय की ओर से नरेश कुमार की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

Advertisement

नरेश कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. नरेश कुमार 1987 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारी है. नरेश कुमार फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं. दिल्ली के मुख्य सचिव पद को लेकर रेस में चार अधिकारियों के नाम शामिल बताए जा रहे थे.

इसकी वजह से नौकरशाही में पिछले कुछ समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि दिल्ली का अगला मुख्य सचिव कौन होगा. नरेश कुमार, विजय देव की जगह लेंगे. विजय देव आज ही यानी 20 अप्रैल को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं. विजय देव के सेवानिवृत्त होने से एक दिन पहले गृह मंत्रालय ने दिल्ली के अगले मुख्य सचिव के नाम का ऐलान किया.

नरेश कुमार, विजय देव के समकक्ष हैं और नई दिल्ली में तैनात भी रहे हैं. नरेश कुमार नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में चेयरमैन रहे हैं. बता दें कि विजय देव के सेवानिवृत्त होने की तिथि करीब आने के बावजूद दिल्ली के अगले मुख्य सचिव के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement