पश्चिमी दिल्ली के खयाला इलाके में पुलिस को कैब के अंदर 40 साल के शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव मिलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि शव गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के बाहर खड़ी कार की पिछली सीट पर पड़ा था. कार पर हरियाणा का नंबर था. मृतक की पहचान चंचल पार्क इलाके के रहने वाले हरकेश के रूप में हुई है, जो कि 16 दिसंबर से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रणहौला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक राहगीर ने पुलिस को फोन पर कार में लाश मिलने की जानकारी दी थी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कार अंदर से लॉक थी और चाबी भी अंदर थी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कार का निरीक्षण किया. जिसके बाद पता चला कि मृतक का नाम हरकेश है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पता चला कि शख्स की मौत 3 दिन पहले हुई थी. उसकी मौत कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चल सका है. भीड़-भाड़ वाली जगह होने के बावजूद किसी की नजर कार के अंदर शव पर नहीं पड़ी. फिलहाल पुलिस मृतक के घरवालों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि मृतक का घर में किसी से किसी बात को लेकर झगड़ा तो नहीं हुआ था. साथ ही उसकी किसी से रंजिश या दुश्मनी तो नहीं थी.