आवारा कुत्तों की समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों को साथ लेकर अभियान चलाएंगे. उन्होंने 10 सूत्रीय मांग भी बताई है. बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में इस बारे में जब उन्होंने गोष्ठी की थी, तो वहां पशु प्रेमी पहुंच गए थे और उन्होंने जोरदार हंगामा किया था. इस दौरान मारपीट की नौबत तक आ गई थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आवारा कुत्तों द्वारा मासूमों से लेकर बड़ों तक को शिकार बनाने की खबरें सामने आती रहती हैं. कई जगह मासूमों को नोंचकर मार डालने की भयावह घटनाएं भी सामने आई हैं. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता विजय गोयल ने दिल्ली के आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर एक पहल शुरू करने जा रहे हैं.
देखें वीडियो...
गोष्ठी में हुआ था हंगामा
इसमें आवारा कुत्तों के समाधान को लेकर अलग-अलग जगहों पर लोगों के साथ मिलकर चर्चा की जाएगी. वहीं, कुत्तों के समाधान को लेकर बुधवार को दिल्ली के आरडब्ल्यू एसोसिएशन के साथ कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक गोष्ठी की गई थी.
इस गोष्ठी में दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर काफी हंगामा किया. बाद में कई घंटे तक हंगामा चलता रहा और मौके पर पुलिस को भी दखल देना पड़ा. इस पूरे मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
महिलाओं ने की थी मारपीट
इस दौरान उन्होंने कहा है कि पूरे देश भर में आवारा कुत्तों के काटने की समस्या एक बड़ी गंभीर समस्या बनती जा रही है. इसको लेकर कल हमने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक गोष्ठी का आयोजन किया था. उन्होंने कहा है कि लोग अभियान द्वारा आवारा कुत्तों के काटने की समस्या और समाधान मुद्दे पर रोगियों की मीटिंग कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में आयोजित की गई थी.
इस मीटिंग में कुछ महिलाओं ने जबरदस्ती घुसकर हंगामा किया, मारपीट की. उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. यह मीटिंग को खराब करने और हंगामा करने का सुनियोजित तरीके से किया गया षड्यंत्र था. इसके लिए ठीक उसी समय, उसी स्थान पर डिप्टी स्पीकर हॉल को बुक किया गया.
हमने जब यह कहा कि यह लोग हंगामा करेंगे. उनकी बुकिंग कैंसिल करिए. मगर, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब वालों ने उनकी बुकिंग कैंसिल नहीं की. हमारी मीटिंग उनसे पहले शुरू होनी थी और हमारी मीटिंग में आकर कुछ महिलाओं ने हंगामा किया.
(इनपुट- भरत चौहान)