scorecardresearch
 

Surat Model Tanya Singh Suicide: अभिषेक शर्मा से पुलिस ने 6 घंटे की पूछताछ, सवाल पर पुलिस और जवाब पर क्रिकेटर खामोश

सूरत की मॉडल तान्या सिंह ने 19 फरवरी को अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी. इससे पहले उन्होंने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को मैसेज किए थे. हालांकि, क्रिकेटर की तरफ से उनका कोई जवाब नहीं आया था. मामले में पुलिस ने क्रिकेटर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. पुलिस नहीं बता रही है कि क्या सवाल पूछे गए और क्रिकेटर नहीं बता रहे कि उन्होंने क्या जवाब दिए. 

Advertisement
X
तान्या और अभिषेक की फाइल फोटो बाएं. पूछताछ के बाद थाने से निकलते क्रिकेटर दाएं.
तान्या और अभिषेक की फाइल फोटो बाएं. पूछताछ के बाद थाने से निकलते क्रिकेटर दाएं.

सूरत की मॉडल तान्या सिंह की सुसाइड के मामले में पुलिस ने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को वेसू पुलिस थाने में बुलाया. यहां क्रिकेटर से करीब 6 घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की. सूरत पुलिस को अपना बयान देने के बाद क्रिकेटर अभिषेक शर्मा जब थाने के बाहर निकले, तो उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस को अपना जवाब दे दिया है. अब पुलिस आपको जबाब देगी.

Advertisement

अभिषेक शर्मा से वेसू थाना पुलिस ने सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू की थी, जो शाम 5 बजे तक चली थी. क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से पुलिस थाने में करीब 6 घंटे तक चली पूछताछ में अभिषेक शर्मा ने अपने बयान में क्या कुछ सफाई दी है, इसका खुलासा करने से सूरत पुलिस बच रही है. 

यह भी पढ़ें- Model Tania Singh Suicide Case Update: मॉडल तानिया सिंह खुदकुशी केस... पुलिस के सामने पेश हुए IPL स्टार अभिषेक शर्मा, मैसेज से हो सकता है खुलासा

मीडिया के सवालों से बचते दिखे क्रिकेटर 

पुलिस को अपना पक्ष देकर निकले क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से उनका पक्ष जानने के लिए मीडिया ने कोशिश की. मगर, अभिषेक शर्मा खुलकर कुछ नहीं बोले. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है. अब पुलिस आपको जबाब देगी. 

Advertisement

पुलिस भी नहीं बता रही क्रिकेटर ने क्या जवाब दिए 

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा मीडिया के तमाम सवालों से बचते हुए सूरत पासिंग कार में बैठ कर पुलिस थाने से रवाना हो गए थे. अभिषेक शर्मा से पूछताछ करने वाले सूरत पुलिस के एसीपी वीआर मल्होत्रा और पुलिस थाने के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह बारड से जब मीडिया ने बात करनी चाही, तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि डीसीपी विजय सिंह गुर्जर मीडिया को जवाब देंगे. 

डीसीपी गुर्जर ने कुछ भी बोलने के किया इनकार

आजतक ने जब डीसीपी विजय सिंह गुर्जर का जवाब जानने के लिए जब फोन किया, तो उन्होंने भी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. ऐसे में सूरत पुलिस ने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से 6 घंटों तक क्या-क्या सवाल पूछे और क्रिकेटर ने क्या जवाब दिए, यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है.

19 फरवरी को अपने फ्लैट में किया था सुसाइड 

बताते चलें कि सूरत की मॉडल तान्या सिंह ने 19 फरवरी को अपने ही फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. तान्या सिंह ने खुदकुशी से पहले क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को अपने मोबाइल से मैसेज किए थे. मगर, अभिषेक शर्मा की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया था. 

30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी पुलिस 

Advertisement

सूरत के वेसू पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हैप्पी एलिगेंस बिल्डिंग के बी-1 टावर के फ्लैट नंबर 702 में तान्या ने पंखे से लटक कर खुदखुशी कर ली थी. पुलिस मॉडल तान्या सिंह की सुसाइड के केस में उनसे जुड़े अब तक करीब 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसी मामले में सूरत की वेसु थाना पुलिस ने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को पूछताछ के लिए सूरत बुलाया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement