scorecardresearch
 

हरियाणा: 'लाइट दो, नहीं तो लगा देंगे आग', ग्रामीणों ने चेताते हुए बिजली घर पर जड़ा ताला

फतेहाबाद के गांव हुकमावाली में पांच दिनों से बिजली बंद होने से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली घर पर ताला लगा दिया. उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांव में लाइट नहीं आई तो वे बिजली घर में आग लगा देंगे.

Advertisement
X
ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी.
ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले पांच दिनों से नहीं है बिजली
  • 24 घंटे बिजली देने का किया था वादा

हरियाणा में फतेहाबाद के हुकमावाली गांव में पिछले पांच दिनों से बिजली नहीं है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में गुस्साए लोगों ने सोमवार को बिजली घर पर ताला लगा दिया और नारेबाजी की. उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गांव में लाइट नहीं आई तो वे बिजली घर में आग लगा देंगे.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच दिनों से गांव में लाइट नहीं है. कई बार बिजली अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन वे लोग इसका समाधान नहीं कर रहे हैं. गांव में बने 220 केवी सब स्टेशन के लिए पंचायत ने बिजली विभाग को 14 एकड़ की जमीन दी थी. इसके बदले बिजली विभाग ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था.

इसके बावजूद बिजली विभाग अपना वादा नहीं निभा रहा. गांव वालों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से बिजली ना होने से उन्हें काम करने में काफी परेशानी आ रही है. बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे. लोग चैन से सो नहीं पा रहे हैं. कई बार अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन वे फोन नहीं उठाते या कुछ बहाना बना देते हैं.

सोमवार को सभी ग्रामीण बिजली घर के बाहर एकत्रित हुए और वहां ताला लगा दिया. उनका कहना है कि अगर बिजली उपलब्ध नहीं करवाई गई तो वे इसी तरह यहां प्रदर्शन करते रहेंगे. यहां तोड़फोड़ करके बिजली घर में आग लगा देंगे.

Advertisement

जैसे ही इस बात की खबर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई पवन कुमार को लगी, वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि गांव हुकमावाली के बिजली घर में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली सप्लाई में दिक्कत आ रही है. बरसात के कारण नमी आने की वजह से ट्रांसफर में दिक्कत आ गई थी, लेकिन बिजली सप्लाई को दुरुस्त किया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर अलग से एक ट्रांसफर मंगाकर जल्द ही गांव में बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. भविष्य में ग्रामीणों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी.

 

Advertisement
Advertisement