scorecardresearch
 

गुरुग्राम: लिफ्ट में ढाई घंटे तक फंसा रहा 6 साल का मासूम, इमरजेंसी अलार्म तक नहीं पहुंचा हाथ

गुरुग्राम में एक छह साल का बच्चा सोसायटी की लिफ्ट में ढाई घंटे तक भूसा प्यासा फंसा रहा. बच्चा अपने घर से पार्क में खेलने के लिए निकला था, लेकिन लिफ्ट में खराबी आने की वजह से वह उसी में फंसकर रह गया. जब परिजन ने उसे ढूंढ़ा तो वह बंद लिफ्ट में फंसा मिला.

Advertisement
X
वह लिफ्ट, जिसमें ढाई घंटे तक फंसा रहा बच्चा.
वह लिफ्ट, जिसमें ढाई घंटे तक फंसा रहा बच्चा.

गुरुग्राम की एक सोसायटी में लापरवाही का मामला सामने आया है. बीते 15 सितंबर को रात 8 बजे 14वीं मंजिल पर रहने वाला एक बच्चा ग्राउंड फ्लोर पर खेलने के लिए निकला था. बच्चा जब लिफ्ट में गया तो तकनीकी खराबी के चलते लिफ्ट में फंसकर रह गया. परिजन को पता चला तो उसे रात साढ़े दस बजे तकनीकी टीम की मदद से लिफ्ट से निकाला गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, साइबर सिटी के सेक्टर 70-A की सोसाइटी में रहने वाला बच्चा काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया. इस दौरान पता चला कि बच्चा तीसरी मंजिल पर लिफ्ट में फंसा हुआ है. इसके बाद पीरामिंड के अर्बन होम्स टावर नंबर 16 की लिफ्ट में फंसे बच्चे को सोसाइटी के टेक्निकल स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

बच्चे के पिता ने मामले की शिकायत बिल्डर के साथ पुलिस से की. आरोप है कि अभी तक इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बच्चा रात 8 बजे लिफ्ट में फंसा, इसके बाद पता चलने पर उसे रात 10:30 बजे बाहर निकाला जा सका.

बच्चा बोला- मेरा हाथ इमरजेंसी अलार्म तक पहुंचा ही नहीं

वहीं लिफ्ट में फंसे 6 वर्षीय बच्चे से पूछा गया कि उसने इमरजेंसी अलार्म क्यों नहीं बजाया तो उसने कहा कि मेरा हाथ सुरक्षा अलार्म तक गया ही नहीं. वहीं बच्चे के माता-पिता का कहना है कि जो गंभीरता सोसाइटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दिखानी चाहिए, वह नहीं दिखाई गई.

Advertisement

लिफ्ट को बार-बार चेक किया जाता है, लेकिन यह गार्ड की लापरवाही ही थी, जिसकी वजह से 6 साल का बच्चा ढाई घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा. उनका कहना है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद बिल्डर ने सोसाइटी की लिफ्ट को ठीक नहीं करवाया है. इसकी वजह से सोसाइटी के बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement