scorecardresearch
 

फरीदाबाद: युवक की पीट-पीटकर हत्या, खेत में बंद बोरे में मिली लाश

हरियाणा के फरीदाबाद में मामूली विवाद में 28 साल के युवक करण पाल उर्फ बिच्छू की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका शव बोरे में बंद कर अनाथ आश्रम के पीछे खेत में फेंक दिया गया. मृतक के भाई पवन के अनुसार करण की गांव के ही दीपक और राकेश से कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी. इसके बाद दीपक ने उनके घर आकर धमकी दी थी कि यदि करण को नहीं समझाया तो उसे जान से मार देंगे.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खेड़ी गांव में एक 28 साल के युवक करण पाल उर्फ बिच्छू की बेरहमी से हत्या कर उसका शव बोरे में बंद कर अनाथ आश्रम के पीछे खेत में फेंक दिया गया.

Advertisement

इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया. 

मृतक के भाई पवन के अनुसार करण की गांव के ही दीपक और राकेश से कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी. इसके बाद दीपक ने उनके घर आकर धमकी दी थी कि यदि करण को नहीं समझाया तो उसे जान से मार देंगे.

इसके बाद दो दिन से करण लापता था और रविवार को राकेश ने फोन कर पवन को बताया कि करण की हत्या कर दी गई है और उसका शव खेतों में पड़ा है. साथ ही शव को जलाने या दफनाने की धमकी भी दी गई, ताकि पुलिस को सूचना न दी जाए.

Advertisement

पवन के अनुसार आरोपी पक्ष गांव का दबंग परिवार है और उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है. इसलिए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. वहीं आरोपी परिवार ने भी अपनी बात रखी है. 

उनके अनुसार, करण ने उनकी 12 साल की बेटी को जबरन साइकिल पर बैठाने की कोशिश की थी, जिसके बाद गुस्से में पीड़िता के भाई ने उसकी पिटाई की. उनका कहना है कि हत्या की कोई मंशा नहीं थी. वहीं पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस अपराध में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement