जम्मू और कश्मीर में सेना की अग्निवीर भर्ती को निशाना बनाने की आतंकियों की साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. बारामूला के येदिपोरा में पुलिस और सेना की टीम ने इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पाकर संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया.
इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की, जिसमें जैश ए मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकी मार गिराए गए. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, एक पिस्टल और अन्य युद्ध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई हैं.
हैदरबेग में सेना भर्ती को नाकाम करना चाहते थे आतंकी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस भट ने मीडिया को बताया कि खुफिया एजेंसियों से आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह पट्टन के येदिपोरा इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया. तभी आतंकवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया और मुठभेड़ आरंभ हो गई.
एसएसपी भट ने बताया कि आतंकवादी सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे, जिसका गुरुवार को पट्टन के हैदरबेग में समापन हुआ. उन्होंने कहा, “सूचना मिली थी कि वे (आतंकवादी) यहां सेना की अग्निवीर रैली को निशाना बनाने के लिए आए थे और मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा रखने वाले युवाओं को बहकाने और रैली को असफल करने की साजिश रच रहे थे, लेकिन हमने उनकी साजिश विफल कर दी.”
2 अक्टूबर को बारामूला जाएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे है. इस दौरान वह अपना ज्यादा समय कश्मीर में बिताएंगे. शाह की एक और दो अक्टूबर को राजौरी और बारामूला में रैली भी करने की योजना है. बीजेपी नेता ने बताया था कि उनके इस दौरे का आगामी चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
जम्मू कश्मीर में आतंकी पकड़ा गया
इससे पहले 29 सितंबर को फिर अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएच) संगठन पकड़ा गया. इसके पास से गोला बारूद बरामद हुआ है. पिछले कुछ महीनों से हो रही पुलिस और सेना के जवानों की कार्रवाई में इस संगठन से जुड़े कई और आतंकी पकड़े जा चुके हैं. इसके अलावा उधमपुर में एक बस स्टैंड पर आठ घंटे में दो धमाके हुए थे. इन धमाकों में दो लोग जख्मी हुए. इसके अलावा बीते 28 सितंबर को सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था.