scorecardresearch
 

'अभी बिजी हूं, शाम को बात करूंगा...', शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह ने घरवालों से कहे थे ये आखिरी शब्द

कर्नल मनप्रीत सिंह मोहाली जिले के भड़ौंजिया गांव के रहने वाले थे. उनकी 68 वर्षीय मां मंजीत कौर उनके छोटे भाई संदीप सिंह के साथ रहती हैं, जिन्हें आज सुबह 5:30 बजे कर्नल मनप्रीत की शहादत की जानकारी दी गई

Advertisement
X
कर्नल मनप्रीत सिंह (फाइल फोटो)
कर्नल मनप्रीत सिंह (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश ने तीन सपूत खो दिए. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसके चलते कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए.आतंकी हमले में शहीद होने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह उस बटालियन का नेतृत्व कर रहे थे, जिसने बुधवार की सुबह अनंतनाग में ऑपरेशन फिर से शुरू किया था. गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया था. इस ऑपरेशन से पहले कर्नल मनप्रीत ने बुधवार की सुबह 6:45 बजे अपने परिवार के सदस्यों से बात की थी और कहा था कि वह अभी बिजी हैं और शाम को उनसे बात करेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कर्नल मनप्रीत ने 17 साल की सेवा पूरी कर ली थी, वह 41 वर्ष के थे, कर्नल मनप्रीत सिंह मोहाली जिले के भड़ौंजिया गांव के रहने वाले थे. उनकी 68 वर्षीय मां मंजीत कौर उनके छोटे भाई संदीप सिंह के साथ रहती हैं, जिन्हें आज सुबह 5:30 बजे कर्नल मनप्रीत की शहादत की जानकारी दी गई. कर्नल मनप्रीत ने 2 दिन पहले अपने छोटे भाई से कहा था कि वह जल्द ही छुट्टियों पर आएंगे. उनके दिवंगत पिता लखमीर सिंह सेना में बतौर सिपाही भर्ती होकर हवलदार के पद से रिटायर हुए तो वहीं चाचा भी सेना में रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को मार गिराने के बाद कर्नल मनप्रीत को वीरता के लिए 2021 में सेना पदक से सम्मानित किया गया था. कर्नल मनप्रीत सिंह ने कुल 17 साल की सेवा में 5 साल तक राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के साथ सेकंड इन कमांड और फिर कमांडिंग ऑफिसर के रूप में जिम्मेदारी निभाई थी. वह अगले 4 महीनों में राष्ट्रीय राइफल्स के साथ अपना कार्यकाल पूरा करने वाले थे. 

Advertisement

मोहाली से हुई थी कर्नल मनप्रीत की स्कूली शिक्षा

शहीद कर्नल मनप्रीत ने अपनी स्कूली शिक्षा मोहाली के मुल्लापुर स्थित एक सरकारी स्कूल से पूरी की थी. उन्हें 2003 में लेफ्टिनेंट कर्नल और 2005 में उन्हें कर्नल के रूप में पदोन्नत किया गया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी जगमीत ग्रेवाल, मां और दो बच्चे हैं, जिनमें एक 6 साल का बेटा और 2 साल की बेटी शामिल है.

आज शाम दी जाएगी श्रद्धांजलि 

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने गुरुवार को हताहतों की संख्या पर घोषणा करते हुए कहा कि 19 RR बटालियन के एसएम कर्नल मनप्रीत सिंह और एसएम मेजर आशीष की वीरता और बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. दोनों अधिकारियों के शवों को एयर-लिफ्ट कर श्रीनगर ले जाया गया है और आज शाम उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. 

आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन जारी

बता दें कि अनंतनाग में सुरक्षाबलों को इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. भारतीय सेना ने इलाके के हर हिस्से पर निगरानी रखने के लिए क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन तैनात किए हैं. सैनिकों को रात में भी ऑपरेशन जारी रखने के लिए नाइट विजन गूगल प्रदान किए गए हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

अफसरों ने किया मुठभेड़ स्थल का दौरा

भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और विक्टर फोर्स कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ने ऑपरेशन में सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुठभेड़ स्थल का दौरा किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement