जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक सीआरपीएफ जवान घायल बताया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की. सुरक्षाबल ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. आतंकियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में रविवार को ये दूसरा आतंकी हमला है. इससे कुछ घंटे पहले ही शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक आतंकी को ढेर किया गया था. शोपियां के बसकुचान में ये मुठभेड़ हुई. मारे गए आतंकी की पहचान नौपोरा बसकुचान के रहने वाले नसीर अहमद भट्ट के रूप में हुई है, जो कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने बताया कि मारे गए लश्कर के आतंकी से गोला-बारूद, पिस्तौल, एके राइफल समेत कई हथियार बरामद हुए हैं. वह कई आतंकवादी अपराधों में शामिल था और हाल ही में एक मुठभेड़ से बच निकला था.
उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट
आतंकी हमले को लेकर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस हमले की निंदा करते हुए मैं जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भेजता हूं, जिन्होंने आज कर्तव्य के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. मैं सीआरपीएफ के घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं."
30 सितंबर को मारे गए थे 2 आतंकी
इससे पहले 30 सितंबर को बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे. कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया था कि दोनों स्थानीय आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे. इसके अलावा शोपियां में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन आतंकी भाग निकले थे.