scorecardresearch
 

महादेव ऐप से जुड़े तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 मोबाइल सहित ये चीजें हुईं बरामद 

झारखंड के हजारीबाग की पुलिस ने सट्टेबाजी में शामिल तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी 50 से अधिक बैंक खातों से पैसा प्राप्त करके एटीएम से निकलते थे. आरोपियों के पास से एक मार्केट एनालिसिस आईसीसी वर्ल्ड कप विनर लिखा हुआ बैट भी जब्त किया गया है. हजारीबाग पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. 

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी और उनके पास से जब्त सामान.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी और उनके पास से जब्त सामान.

झारखंड के हजारीबाग की पुलिस ने महादेव ऐप से जुड़े तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के कई सिम, 12 डेबिट कार्ड, तीन चेक बुक, एक पासबुक, तीन लैपटॉप और एक फाइबर केबल बरामद की है. 

Advertisement

आरोपियों के पास से एक मार्केट एनालिसिस आईसीसी वर्ल्ड कप विनर लिखा हुआ बैट भी जब्त किया गया है. हजारीबाग पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. साइबर अपराधी 50 से अधिक बैंक खातों से पैसा प्राप्त करके एटीएम से निकलते थे. 

यह भी पढ़ें- सरात में थाने ले गई पुलिस, सुबह मोर्चरी में मिली युवक की लाश… परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एटीएम से निकालते थे पैसा 

इसके बाद सारा पैसा देश के कई राज्यों में जमा किया जाता है. पिछले कुछ दिनों से हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में रहकर गोरखधंधा कर रहे थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ भी करेगी, ताकि महादेव ऐप से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास पाल, कुलदीप मेहता और रोहित मेहता के रूप में की गई है.

Advertisement

सरकार ने बेटिंग ऐप्स पर लगाया बैन 

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर कुछ दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. सरकार ने महादेव ऐप सहित 22 ऐप्स को बैन कर दिया है. इसके बाद इन ऐप्स के जरिये इंडिया में ऑनलाइन सट्‌टा नहीं लगाया जा सकेगा. महादेव ऐप का नाम पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. 

पहले इस ऐप के मालिक की दुबंई में करोड़ों की शादी और बाद में छत्तीसगढ़ में इसको चलाने वाले लोगों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चर्चा में रही थी. ऐसे में सरकार ने महादेव ऐप सहित देश में चलने वाले इसी तरह के 22 ऐप्स को बैन कर दिया था. 

इनपुट- बिस्मय अलंकार

Live TV

Advertisement
Advertisement