scorecardresearch
 

झारखंड: ग्रामीण डॉक्टर को नक्सलियों ने गोलियों से भूना, पुलिस मुखबिरी का आरोप

पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित कोल्हान जंगल में नक्सलियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक जितेन लगूरी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार देर शाम को टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव में घटी है. हत्या के बाद नक्सलियों ने उसके शव के आसपास नक्सली पर्चा भी छोड़ा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित कोल्हान जंगल में नक्सलियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक जितेन लगूरी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार देर शाम को टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव में घटी है. हत्या के बाद नक्सलियों ने उसके शव के आसपास नक्सली पर्चा भी छोड़ा है. पर्चा में पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या करने की बात लिखी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को झारखंड HC से बड़ा झटका, अमित शाह पर टिप्पणी के मामले में निचली अदालत में चलेगा ट्रायल

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जितेन लगूरी को सामने से गोली मारी है. मौके से गोलियों के कई खोखे बरामद किए गए हैं. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जितेन लगूरी के घर के पास उसके शव को पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. 

बताया जा रहा है कि जितेन लगूरी शुक्रवार को बाजार करने के लिए चाईबासा गया था. चाईबासा से बाजार कर वह देर शाम को बाइक से गांव लौटा. घर पहुंचने के बाद उसने अपनी बाइक खड़ी की और घर के अंदर प्रवेश किया. इसके साथ ही कई नक्सली उसके घर के सामने आ धमके. नक्सलियों ने उसे घर से बाहर आने को कहा. घर के बाहर निकलते ही नक्सलियों ने जितेन लगूरी पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि टोंटो में एक ग्रामीण की हत्या हुई है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement