महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर शादी करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम और बाल विवाह निषेध अधिनियम की धारा 64 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय पीड़िता की शादी दो साल पहले एक व्यक्ति से कर दी गई थी. इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया गया और वह गर्भवती हो गई.
उन्होंने बताया कि लड़की के माता-पिता, ससुराल वालों और उसके पति को प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है.
पुणे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया
गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में स्वारगेट एसटी बस स्टैंड पर 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था. घटना सुबह 5:30 से 6:15 बजे के बीच हुई यह घटना सुबह 5:30 से 6:15 बजे के बीच बस के अंदर हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुणे पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन दिन बाद शिरूर तहसील के गुणाट गांव से गाडे को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
जांच में पता चला कि गाडे ने महिला को धोखे से सोलापुर-पुणे शिवशाही बस में चढ़ने को मजबूर किया और फिर दरवाजा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी देकर महिला को चुप करा दिया.