बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं. मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन भेजा है. पुलिस ने नूपुर को 22 जून को पेश होने के लिए कहा है. दरअसल, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंब्रा, ठाणे और पाइधोनी में मामले दर्ज हुए हैं. उन्हें पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है.
नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था. इसे लेकर काफी विवाद मचा हुआ है. यहां तक कि अरब देशों ने भी इस बयान की निंदा की है. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया. उधर, कई जगहों पर नूपुर शर्मा के खिलाफ मामले भी दर्ज कराए गए हैं.
नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र में तीन केस
नूपुर शर्मा के खिलाफ पाइधोनी में FIR दर्ज की गई है. उनके खिलाफ ये केस रजा अकादमी ने दर्ज कराया है. उधर, मुंब्रा में मोहम्मद गुफरान खान नाम के टीचर ने नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. नूपुर के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 153A, 153 B, 295A, 298 and 505 में मामला दर्ज हुआ है. इसके अलावा एक केस ठाणे में भी दर्ज कराया गया है.
दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
उधर, नूपुर शर्मा की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी है. दरअसल, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद से नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अब दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है.