कोरना काल के दौरान संक्रमण रोकने के लिए स्क्रीनिंग और स्कैनिंग की संख्या बढ़ा दी गई थी. इसी कड़ी में रेलवे स्टेशनों पर संक्रमण को रोकने के लिए स्कैनिंग जरूरी कर दिया गया था. लोगों को इसका लाभ भी मिला. इस बीच मुंबई में कुछ प्रमुख स्टेशनों पर HIV कैंप भी लगाए गए थे, जिसमें तकरीबन 88 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
29,314 लोगो का टेस्ट किया गया
वर्ल्ड एचआईवी डे पर मुंबई के 9 प्रमुख स्टेशन पर मुंबई डिस्ट्रिक्ट्स एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा एचआईवी टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में तक़रीबन 29,314 लोगो का टेस्ट किया गया. इसमें 88 लोग एचआईवी के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं.
इन रेलवे स्टेशनों पर लगा था कैंप
1 दिसंबर को 'विश्व एचआईवी दिवस' के अवसर पर, एमडीएसीएस ने बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए थे. ऐसा ही एक कार्यक्रम शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आयोजित किया गया था जहां यात्री स्वेच्छा से आकर जांच करा सकते थे.यह परीक्षण काउंटर अंधेरी, बांद्रा, बोरीवली, सीएसएमटी, दादर, घाटकोपर, कुर्ला, मानखुर्द और वडाला सहित नौ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रखे गए थे.
10 दिवसीय स्क्रीनिंग कार्यक्रम किया गया था आयोजित
एमडीएसीएस के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डॉ विजय करंजकर ने कहा, "हमने दिसंबर में प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 10 दिवसीय स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया था. मुंबईकरों ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी. कुल 29,314 लोगों का परीक्षण किया गया और 88 (0.3%) लोग पॉजिटिव पाए गए.