मुंबई के प्रभादेवी इलाके में गुरुवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में 29 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों युवक होली के लिए फूल खरीदने दादर मार्केट जा रहे थे, जब राज्य परिवहन की एक बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना तड़के करीब 2:30 बजे प्रभादेवी ब्रिज पर हुई. मृतक की पहचान प्रणय बोडके के रूप में हुई है, जबकि उसके दोस्त करण शिंदे और दुर्वेश गोरडे घायल हो गए. तीनों युवक कालाचौकी से फूल खरीदने दादर जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस पुणे की ओर जा रही थी, जब उसने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में प्रणय बोडके की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी करण और दुर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रणय बोडके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के सोशल मीडिया विंग में कार्यरत था. हादसे की सूचना मिलते ही पार्टी के कई नेता अस्पताल पहुंचे और घटना पर शोक व्यक्त किया. पुलिस ने मौके पर ही बस चालक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना की जांच जारी है.