scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश: रिजर्व फॉरेस्ट में सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 10 असॉल्ट राइफल बरामद

सेना ने कहा कि उन्हें पिछले छह महीनों में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (केवाईए) और ईएनएनजी कैडर सहित विभिन्न उग्रवादी समूहों द्वारा उक्त कैश को बरामद करने के प्रयासों के बारे में कई इनपुट मिले हैं. सेना ने कहा, "यह सफल ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमारे सुरक्षा बलों के निरंतर समर्पण को रेखांकित करता है."

Advertisement
X
मियाओ-विजयनगर क्षेत्र से हथियारों का जखीरा बरामद
मियाओ-विजयनगर क्षेत्र से हथियारों का जखीरा बरामद

सेना (असम राइफल्स) और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने राज्य के चांगलांग जिले के मियाओ-विजयनगर इलाके से एक संयुक्त अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सुरक्षा बलों ने ड्रोन, ट्रैकर डॉग और मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल करके व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया और विभिन्न स्थानों से 10 अलग-अलग प्रकार की असॉल्ट राइफलें बरामद कीं, जिससे यह क्षेत्र में सबसे बड़ी हथियार बरामदगी में से एक बन गई.

Advertisement

हथियार जंगल क्षेत्र में छिपाए गए थे और चांगलांग में छह महीने से अधिक समय से सक्रिय विद्रोही समूहों द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी. हथियारों को कथित तौर पर एक उग्रवादी समूह, ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनएनजी) ने पिछले साल आत्मसमर्पण करने से पहले दफना दिया था. ऑपरेशन करने से पहले, सुरक्षा कर्मियों ने नमदाफा रिजर्व फॉरेस्ट में पर्यटकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया.

सेना ने कहा कि उन्हें पिछले छह महीनों में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (केवाईए) और ईएनएनजी कैडर सहित विभिन्न उग्रवादी समूहों द्वारा उक्त कैश को बरामद करने के प्रयासों के बारे में कई इनपुट मिले हैं. सेना ने कहा, "यह सफल ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमारे सुरक्षा बलों के निरंतर समर्पण को रेखांकित करता है."

सुरक्षा बलों ने अपनी विशेषज्ञता और विश्वसनीय जानकारी का उपयोग करते हुए घने जंगल क्षेत्र में छिपे हुए जखीरे को उजागर करने में कामयाबी हासिल की है. ऑपरेशन को अत्यंत व्यावसायिकता और सटीकता के साथ अंजाम दिया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि हथियारों का विशाल जखीरा विद्रोहियों के हाथ न लगे.

Advertisement

बता दें कि पिछले छह महीनों में एनएससीएम (आईएम) और एनएससीएन (केवाईए) सहित विभिन्न विद्रोही समूहों द्वारा एनएनजी कैडरों की मदद से उक्त जखीरे को बरामद करने के प्रयासों के बारे में कई इनपुट प्राप्त हुए हैं. यह सफल ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमारे सुरक्षा बलों के निरंतर समर्पण को रेखांकित करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement