scorecardresearch
 

बेंगलुरु में बढ़ गया मेट्रो किराया, दोगुने तक बढ़ी कीमतें, जानिए किस रूट पर कितने चुकाने होंगे दाम

बेंगलुरु में अब मेट्रो का सफर महंगा हो गया है. जिस रूट पर पहले 17 रुपए किराया लगता था, अब बढ़कर 30 रुपए हो गया है. इसके अलावा, पहले जहां टिकट की कीमतें 28.5 रुपए थीं, अब किराया बढ़कर ₹50 हो गया है. एक अन्य रूट पर जहां पहले 26 रुपए का टिकट था, अब 50 रुपए का टिकट हो गया है.

Advertisement
X
बेंगलुरु में मेट्रो का किराया बढ़ गया है.
बेंगलुरु में मेट्रो का किराया बढ़ गया है.

बेंगलुरु में अब मेट्रो किराए के दाम बढ़ा दिए गए हैं. बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) ने किराया निर्धारण कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दी है. सभी रूट पर टिकट की कीमतें लगभग दोगुनी हो गईं हैं. अब मेट्रो यात्रियों को किराये में भारी बढ़ोतरी का सामना करना पड़ रहा है. कई रूट्स पर टिकट की कीमतें 50% से 100% तक बढ़ गई हैं. हालांकि, स्मार्ट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

Advertisement

BMRCL ने एक बयान में कहा, दो किलोमीटर तक की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये रहेगा. 25 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए 90 रुपये लगेंगे. वीकेंड और राष्ट्रीय छुट्टियों पर स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए 10 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और टिकटिंग की भीड़ को कम करने के लिए गैर-पीक घंटों के दौरान अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट लागू होगी.

अब क्या हो गया है किराया?

BMRCL को मेट्रो परिचालन से प्रतिदिन करीब 2 करोड़ रुपए की आय होती है. यात्रियों की संख्या के आधार पर किराए में वृद्धि से प्रतिदिन करीब 80 लाख रुपए की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है. जहां पहले 17 रुपए किराया लगता था, अब बढ़कर 30 रुपए हो गया है. इसके अलावा, पहले जहां टिकट की कीमतें 28.5 रुपए थीं, अब किराया बढ़कर ₹50 हो गया है. एक अन्य रूट पर जहां पहले 26 रुपए का टिकट था, अब 50 रुपए का टिकट हो गया है. संशोधित किराया प्रति किलोमीटर के आधार पर तय किया गया है, जिसका दैनिक यात्रियों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है.

Advertisement

संशोधित मेट्रो किराया

पुराना बनाम नया

1. राजाजीनगर - लालबाग पिछला किराया: ₹23.75 नया किराया: ₹50 वृद्धि: ₹23.4
2. लालबाग - कुवेम्पु रोड पिछला किराया: ₹23.75 नया किराया: ₹40 वृद्धि: ₹16.25
3. केआर बाजार - कुवेम्पु रोड पिछला किराया: ₹19 नया किराया: ₹30 वृद्धि: ₹11
4. कुवेम्पु रोड - जेपी नगर पिछला किराया: ₹33.25 नया किराया: ₹50 वृद्धि: ₹16.75
5. पीन्या - सेंट्रल कॉलेज पिछला किराया: ₹29 नया किराया: ₹60 वृद्धि: ₹31
6. गरुडाचार पल्या - एमजी सड़क पिछला किराया: ₹28.50 नया किराया: ₹60 वृद्धि: ₹31.50
7. मैसूर रोड - इंदिरानगर पिछला किराया: ₹38 नया किराया: ₹70 वृद्धि: ₹32
8. एमजी सड़क - बैयप्पनहल्ली पिछला किराया: ₹20 नया किराया: ₹40 वृद्धि: ₹20
9. कब्बन पार्क - बेन्निगनहल्ली पिछला किराया: ₹25 नया किराया: ₹50 वृद्धि: ₹25
10. चंदन साबुन - बैयप्पनहल्ली पिछला किराया: ₹42 नया किराया: ₹70 वृद्धि: ₹28
11. ज्ञान भारती स्टेशन - सेंट्रल कॉलेज पिछला किराया: ₹33 नया किराया: ₹54 वृद्धि: ₹21
12. विजयनगर - एमजी सड़क पिछला किराया: ₹26 नया किराया: ₹50 वृद्धि: ₹24

 

Live TV

Advertisement
Advertisement