देश के बड़े और चर्चित उद्योगपति मुकेश अंबानी को बीते दिनों कई धमकियां मिली थी. पहले 20 करोड़, फिर 200 करोड़ और अब 400 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गुजरात से एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है.
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गांधीनगर के कलोल से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गुजरात पुलिस में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के बेटे ने ये धमकी भरा ईमेल मुकेश अंबानी को भेजा था. आरोपी को जब पुलिसकर्मी ने पकड़ा तो उसने बताया कि मजाक-मदाक में ये ईमेल मुकेश अबानी को भेज दिया था. गुजरात से ये दूसरी गिरफ्तारी है
गुजरात से पकड़ा गया तीसरा आरोपी
धमकी भरे ईमेल में 20 करोड़ की रकम को 10 गुणा बढ़ाकर पहले 200 करोड़ रुपये किया गया था और फिर इसे 400 करोड़ रुपये कर दिया. हैरानी की बात ये है कि जिस आरोपी को गुजरात से पकड़ा गया है वो एक पुलिसकर्मी जगत सिंह का बेटा है. जगत सिंह गांधीनगर एसओजी में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. वहीं बेटे की गिरफ्तारी के बाद घर पर ताला लगाकर पुलिसकर्मी का परिवार गायब हो गया है.
तेलंगाना से पकड़ा गया था पुलिस को चैलेंज करने वाली आरोपी
इससे पहले शनिवार को तेलंगाना और गुजरात से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था. बीते आठ दिनों में अंबानी की कंपनी की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर तीन धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे जिस मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इन धमकी भरे ईमेल में मुकेश अंबानी से सबसे ज्यादा 400 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. पकड़े गए आरोपी लड़कों में से एक की पहचान गणेश रमेश वनरापति (19) के रूप में हुई है, जिसे मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तेलंगाना के वारंगल से गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे आरोपी को गुजरात से पकड़ा गया था जिसका नाम शादाब खान है.
वारंगल से पकड़े गए आरोपी को कंप्यूटर टेक्नेलॉजी पर इस कदर भरोसा था कि उसने पुलिस को चैलेंज दे दिया था और लिखा था कि कैच मी इफ यू कैन (अगर तुम मुझे पकड़ सकते हो तो पकड़ लो). दरअसल इसके लिए धमकी देने वाले इस आरोपी ने ईमेल भेजने के लिए वीपीएन मास्किंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया था. यही कारण था कि उनके वीपीएन नेटवर्क की शुरूआती लोकेशन बेल्जियम आ रही थी. ईमेल कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र ने भेजा था जो डार्क वेब तक पहुंचने के लिए घंटों कंप्यूटर पर बैठा रहता था.
अक्टूबर में मिली थी 20 करोड़ रुपये देने की धमकी
बीते महीने 27 अक्टूबर की शाम को मुकेश अंबानी की कंपनी के ईमेल आईडी पर सबसे पहले एक गुमनाम शख्स द्वारा ई-मेल भेजा गया था. उसमें लिखा गया था कि ''यदि तुमने हमें 20 करोड़ रुपए नहीं दिए तो हम तुम्हें जान से मार देंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर्स हैं.'' इसके अगले ही दिन दूसरी ई-मेल आई थी जिसमें फिर से धमकी दी गई थी. इसके बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की ओर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने ये गिरफ्तारियां की है.