scorecardresearch
 

'हेलिकॉप्टर यात्राओं पर सवाल', नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियान के खिलाफ जांच शुरू

कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, 'इस बात पर स्पष्टता होनी चाहिए कि पांडियान के हेलीकॉप्टर का खर्च कौन वहन कर रहा था. उन्होंने हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके 400-450 स्थानों का दौरा किया था. हेलीपैड के निर्माण के लिए सरकारी धन के इस्तेमाल के आरोपों की जांच की जाएगी.'

Advertisement
X
वीके पांडियन और सीएम नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
वीके पांडियन और सीएम नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियान की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं. उनकी हेलीकॉप्टर यात्राओं को लेकर जांच शुरू हो गई है. राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इस बात की जांच करेगी कि नौकरशाह से राजनेता बने पांडियान के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए 450 हेलीपैड कैसे बनाए गए? उन्होंने इतने बड़े स्तर पर यात्राएं कहां की.

Advertisement

जानें क्या बोले कानून मंत्री

कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, 'इस बात पर स्पष्टता होनी चाहिए कि पांडियान के हेलीकॉप्टर का खर्च कौन वहन कर रहा था. दूसरे, वे जहां भी गए, तत्कालीन सरकार ने सरकारी धन से हेलीपैड बनाने का आदेश दिया. उन्होंने हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके 400-450 स्थानों का दौरा किया था. हेलीपैड के निर्माण के लिए सरकारी धन के इस्तेमाल के आरोपों की जांच की जाएगी.'

यह भी पढ़ें: ओडिशा में मजदूरों पर हो रहे हमले... सीएम ममता ने CM मोहन माझी से किया ध्यान देने का अनुरोध

कांग्रेस ने भी उठाई जांच की मांग

कांग्रेस ने पांडियान की हेलिकॉप्टर यात्रा के अलावा पिछली बीजेडी सरकार से जुड़े कथित करोड़ों रुपये के घोटालों की भी व्यापक जांच की मांग की है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार से कई हाई-प्रोफाइल मुद्दों की जांच करने की अपील की है. जिसमें 35,000 करोड़ रुपये की ग्रामीण पेयजल परियोजना, कोरोना​​​-19 उपचार से संबंधित चिकित्सा व्यय और 20,000 करोड़ रुपये की खरीद शामिल है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता बिजय पटनायक ने कहा कि COVID-19 महामारी के दौरान इस्तेमाल किए गए धन का कोई ऑडिट हुआ था? यदि नहीं, तो भाजपा सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि तत्कालीन बीजद सरकार ने दावा किया था कि उसने विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद पर 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. लेकिन क्या इसका सत्यापन किया गया है?

बीजद ने किया बचाव

इन आरोपों पर बीजद का भी बयान सामने आया है. बीजद अधिकारियों ने पांडियान के हेलीकॉप्टर के उपयोग का बचाव किया और कहा कि उनकी यात्राएं सार्वजनिक शिकायतों को दूर करने के प्रयासों का हिस्सा थीं. बीजेडी नेता संबित राउत्रे ने इस विवाद को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया और कहा, 'पांडियान ने जनता की शिकायतें सुनने के लिए हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके विभिन्न स्थानों का दौरा किया. मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.'

Live TV

Advertisement
Advertisement