scorecardresearch
 

IRCTC की वेबसाइट कई घंटे रही ठप, यूजर्स ने Twitter पर जाहिर की नाराजगी

ट्विटर पर यूजर्स के रिएक्शन से पता चलता कि ऐप पर भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं IRCTC के ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं शेयर की गई.

Advertisement
X
IRCTC Website Down
IRCTC Website Down
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये समस्या करीब 6 घंटे तक बनी रही
  • अब टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है

IRCTC Website Down: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट 'IRCTC' पर लोग सोमवार को कई घंटे तक टिकट बुकिंग को लेकर परेशान रहे. कई यूजर्स ने ट्विटर पर टिकट बुक न हो पाने पर नाराजगी जाहिर की. हालांकि अब वेबसाइट पर फिर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. 

Advertisement

ट्विटर पर यूजर्स के रिएक्शन से पता चलता कि ऐप पर भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं IRCTC के ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं शेयर की गई. यूजर्स ने बताया कि जब IRCTC की वेबसाइट खोली जा रही थी तो वहां मेसेज आ रहा था कि मेंटेनेंस एक्टिविटी की वजह से ई-टिकटिंग सेवा अभी उपलब्ध नहीं हैं, कुछ देर बाद कोशिश करें.

इसके अलावा टिकट कैंसल करने या टीडीआर फाइल करने के लिए ग्राहक सेवा नंबर 0755-6610661,0755-3934141 पर फोन करने या फिर etickets@irctc.co.in आईडी पर ईमेल करने की बात कही गई. 

शुभांकर पॉल ने ट्वीट करके लिखा- ''IRCTC WEBSITE NOT WORKING..... #IRCTC #indianrailway PLEASE SOLVE.....''

वहीं, नेहा बपत ने कहा कि IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करने में असमर्थ हूं. लगता है सर्वर डाउन है.

विनय साहू ने कहा कि टिकट बुकिंग के बाद पेमेंट हो गया फिर पता चला कोई लेन-देन नहीं हुआ. कृपया अपडेट करें कि टिकट बुकिंग कब फिर से शुरू होगी. 

Advertisement

TC की सूझबूझ से बची यात्री की जान! CCTV में कैद हादसेे का वीड‍ियो हुआ वायरल

Advertisement
Advertisement