scorecardresearch
 

Kacha Badam सिंगर भुबन अस्पताल से घर लौटे, सड़क हादसे में हो गए थे घायल

Kacha Badam Singer भुबन बड्याकर को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सोमवार को वह कार चलाना सीख रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए थे.

Advertisement
X
भुबन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. (फाइल फोटो)
भुबन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार को घायल हो गए थे भुबन
  • कार चलाते वक्त हुआ था हादसा
  • इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

Kacha Badam Song: 'काचा बादाम' गाने से मशहूर हुए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) अस्पताल से घर लौट आए हैं. भुवन सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें पहले बीरभूम के शिऊरी अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद वहां से वर्धमान अस्पताल में लाया गया था. मंगलवार शाम को भुबन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह बीरभूम अपने घर लौट आए हैं.

Advertisement

दरअसल, भुबन ने एक सेकंड हैंड कार खरीदी थी. कार सीखने के दौरान हादसा हुआ था, जहां कार दीवार से जा टकराई थी और उनके चेहरे और छाती में चोट आई थी. हालांकि, आज हालत में सुधार के बाद अस्पताल से उन्हें घर जाने की इजाजत मिल गई. यह कार उन्होंने एक म्यूजिक कंपनी द्वारा उनके गाने 'काचा बादाम' के लिए मिले रुपयों से खरीदी थी.

बीरभूम ज़िले में बादाम बेचने के दौरान भुबन 'काचा बादाम' गाया करते थे. इस गाने ने भुबन को मशहूर कर दिया और उनकी ख्याति देश विदेश तक फैल गई. इसी के बाद भुवन ने इंडिया टुडे ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अब वह बादाम नहीं बेचेंगे, बल्कि संगीत बनाएंगे. 

भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं. उनके परिवार में पत्नी, 2 बेटे और एक बेटी हैं. भुबन अब तक मूंगफली बेचकर गुजर-बसर करते रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए 'काचा बादाम' गीत बनाया था. बता दें कि बंगाल में मूंगफली को बादाम कहते हैं.

Advertisement

'कच्चा बादाम' फेम भुबन की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे हैं. भुबन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब उन्होंने मूंगफली बेचना बंद कर दिया है, क्योंकि वे सेलिब्रिटी बन चुके हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement