scorecardresearch
 

हिमाचल में दो दिन ब्रेक के बाद फिर एक्टिव मॉनसून, जानिए कुल्लू-मनाली से उत्तराखंड तक के पहाड़ों पर क्या है अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बीते हफ्ते हुई बारिश से कई शहरों में अभी तबाही का मंजर है. लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की घटनाओं में कई घर-मकान, पुल और सड़के टूट गई हैं. वहीं, लोगों की जान भी गई है. इस तबाही के बीच मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के कई शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
पहाड़ों पर मॉनसूनी आफत (Pic Credit: PTI)
पहाड़ों पर मॉनसूनी आफत (Pic Credit: PTI)

Himachal Pradesh-Uttarakhand Rainfall: मॉनसून की बारिश का कहर मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक देखने को मिल रहा है. बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद से उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. पहाड़ों पर यात्रा के दौरान जगह-जगह फंसे टूरिस्ट के रेस्क्यू का काम जारी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. आइए जानते हैं इन दोनों राज्यों में मौसम पर IMD का क्या अलर्ट है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का पानी तो उतर चुका है, लेकिन अभी भी कई टूरिस्ट यहां-वहां फंसे हुए हैं. जिनके रेस्क्यू का काम जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज (गुरुवार) और कल (शुक्रवार) हिमाचल प्रदेश में बारिश पर दो दिन का ब्रेक रहेगा. हालांकि, 15 और 16 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में फिर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. IMD ने 15 और 16 जुलाई को राज्य में गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 18 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने वाला है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में भी तबाही के मंजर के बीच मौसम को लेकर परेशान करने वाली खबर है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड में 14 जुलाई को सुदूर इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 14 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 15 और 16 जुलाई को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 15 और 16 जुलाई को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
Uttarakhand Rainfall Alert

हिमाचल में फंसे सैकड़ों यात्री
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के बाद से ही फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, बारिश के इस रौद्र रूप से सैकड़ों यात्री हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार की मानें तो पिछले तीन दिनों में कुल्लू और मनाली से लगभग 25,000 पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. हालांकि, सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं क्योंकि भूस्खलन और बाढ़ के कारण 1,100 से अधिक सड़कें बंद हैं. 

यमुना के उफान में डूबे मकान, दिल्ली के इन इलाकों को तुरंत छोड़ने की चेतावनी
 

उत्तराखंड में दरक रहे पहाड़
उत्तराखंड में भी बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तराखंड में बारिश के  साथ पहाड़ दरकने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अगस्त्यमुनि बनियाड़ी में मंदाकिनी नदी में केदारनाथ हाईवे का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया, इस हादसे की चपेट में दो यात्री आ गए जिसमें से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा यात्री जख्मी हो गया. बता दें, बारिश की वजह से विकराल रूप में बह रही मंदाकिनी नदी के कारण लगातार कटाव जारी है.

उत्तराखंड के इन इलाकों में अलर्ट
अल्मोड़ा , बागेश्वर , पिथौरागढ़ , चंपावत , उधम सिंह नगर और नैनीताल मे लगातार भारी बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. जगह-जगह पर लैंडस्लाइड भी हो रही है. ऐसे में प्रशासन सभी से अलर्ट रहने की अपील कर रहा है. बता दें, कुमाऊं की 72 सड़के बंद हैं. वहीं,  नैनीताल जिले में 27, पिथौरागढ़ 22 और अल्मोड़ा में 11 सड़कें  बंद हैं. सभी जिले के डीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

डूबे मकान, घिरीं कॉलोनियां, बंद श्मशान घाट... दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप

हिमाचल प्रदेश के इन इलाकों में फंसे पर्यटक 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंबा, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और अन्य जिलों में बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं. मोबाइल कनेक्टिविटी बंद होने के बाद जो लोग अधिकारियों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे, वे अब पुलिस और जिला प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर लापता लोगों से जुड़े मैसेज भी शेयर किए जा रहे हैं. 

लैंडस्लाइड के चलते इमारतों को पहुंच रहा नुकसान (Pic Credit: PTI)
लैंडस्लाइड के चलते इमारतों को पहुंच रहा नुकसान (Pic Credit: PTI)

मौसम विभाग की मानें तो मनाली, सोलन, रोहड़ू, ऊना, घमरूर, पच्छाद, हमीरपुर और केलोंग ने जुलाई में एक दिन की बारिश के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, खराब मौसम के चलते बुधवार को हिमाचल प्रदेश में 8 लोगों की जान चली गई. वहीं, मंगलवार को खराब मौसम के चलते 31 लोगों की जान गई थी. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, कुल्लू में अचानक आई बाढ़ में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सिरमौर और सोलन में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, शिमला जिले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

लाल किले तक पहुंचा पानी, मेट्रो इंटरचेंज बंद... यमुना की बाढ़ पर पढ़ें दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी
 

Advertisement

NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हिमाचल प्रदेश के कारा में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ में फंसे लोगों को  NDRF की टीम ने  बाहर निकाला. वहीं, लाहौल-स्पीति में  फंसे हुए पर्यटकों के लिए राहत कार्य जारी है. यहां से भी लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

बता दें, हालात का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाढ़ प्रभावित मनाली में हवाई सर्वे किया और अधिकारियों से पूरी जानकारी भी प्राप्त की.

Himachal Pradesh Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu visits flood-affected areas, in Manali (PTI Photo)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा (Pic Credit: PTI)

किन्नौर में खराब मौसम के बीच कई ट्रैकर और चरवाहे फंस गए जिमका NDRF की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. वहीं, लाहौल-स्पीति में  भी फंसे हुए पर्यटकों का राहत कार्य जारी है.  लगातार हो रही बारिश से खाने पीने और बिजली की व्यव्स्था ना होने से पर्यटक परेशान हो रहे हैं. वहीं, पहाड़ों पर नदियां भी उफान पर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement