scorecardresearch
 

जब टीटीई और गार्ड्स को छोड़कर चल दी ट्रेन, दौड़कर पकड़नी पड़ी गाड़ी

Indian Railways: ओडिशा के कोरापुट स्टेशन से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां पर एक ट्रेन टीटीई और गार्ड्स के बिना ही प्लेटफॉर्म से रवाना हो गई. इसके बाद टीटीई और गार्ड्स ने भागकर ट्रेन पकड़ी. यहां पढ़िए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Train leaves station without TTE and Guards
Train leaves station without TTE and Guards

ओडिशा के कोरापुट स्टेशन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां पर एक ट्रेन टीटीई और गार्ड्स को स्टेशन पर ही छोड़कर प्लेटफॉर्म से निकल गई. इसके बाद टीटीई और गार्ड्स को कुछ दूर दौड़कर ट्रेन पकड़नी पड़ी.

Advertisement

दरअसल, किरंदुल-विशाखापट्टनम ट्रेन के एक यात्री ने ट्रेन के डिब्बे में गंदगी की शिकायत की थी. पैसेंजर की शिकायत को ध्यान में रखते हुए कोरापुट स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो रेलवे सुरक्षा बल ने शिकायतकर्ता से बातचीत की. इसी बीच टीटीई और मालगाड़ी गार्ड ट्रेन से उतर गए और आपस में बात करने लगे. इसी दौरान ट्रेन स्टेशन से निकलने लगी. 

ट्रेन के अचानक चलने से टीटीई और मालगाड़ी गार्ड स्टेशन पर ही रह गए. ट्रेन को रोकने के लिए टीटीई ने हाथ भी दिखाया. लेकिन लोकोपायलट का इस पर ध्‍यान नहीं गया और ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़कर निकल गई. इसके बाद, गार्ड ने अपनी वॉकी-टॉकी की मदद से लोको पायलट को सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन कुछ दूर जाकर रुकी. 

प्लेटफॉर्म से कुछ दूरी पर रुकी ट्रेन को पकड़ने के लिए टीटीई और गार्ड्स को कुछ दूर की दौड़ लगानी पड़ी, जिसके बाद वह ट्रेन पकड़ पाए. 

Advertisement

रेलवे में ऐसे कई अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं. इससे पहले मई 2022 में एक मामला सामने आया था जब छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस एकाएक पीछे की ओर चलने लगी थी. ऐसा देख यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था. लगभग दो किलोमीटर रिवर्स चलने के बाद ट्रेन रुक गई थी. बाद में पता चला कि ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहा एक युवक नीचे गिर गया था, उसे लेने के लिए ही ट्रेन पीछे की ओर चली थी.

 

Advertisement
Advertisement