एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर शनिवार को NDA की बैठक हुई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बात की. भूपेंद्र यादव ने बताया कि ई एम सुदर्शन नचियप्पन की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने 2015 में अपनी रिपोर्ट दी थी. उसमें मोदी सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति बनाई थी. रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने सभी राजनीतिक दलों का One nation One Election पर पत्र और चर्चा के बाद इसके पक्ष में सिफारिश की थी.
रिपोर्ट में कहा गया था कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव साथ कराने से खर्चा बचेगा और आचार संहिता के कारण होने वाले पॉलिसी पैरालिसिस पर रोक लगेगी. इस बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास का मुद्दा भी उठा. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने एनडीए नेताओं को मोदी सरकार द्वारा पूर्वोत्तर के विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. बैठक के जरिए एनडीए घटक दलों में तालमेल बेहतर करने की कवायद शुरू हो गई.
जेपी नड्डा के घर हुई बैठक
शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एनडीए की बैठक हुई. बैठक में यह तय हुआ कि हर महीने कम से कम एक बार इस तरह की बैठक हो, ताकि सहयोगियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हो सके. यह सुझाव भी दिया गया कि बीजेपी नेतृत्व सहयोगी दलों के नेताओं से एक-एक कर मिलें, ताकि वे अपने राज्यों का मुद्दा उठा सकें. पीएम मोदी ने एनडीए के सभी दलों को साथ मिल कर बेहतर तालमेल से काम करने को कहा था. कल की बैठक में तय हुआ कि बड़े मुद्दों पर आपसी समन्वय से रणनीति बना कर काम हो. बीजेपी की ओर से किरण रिजिजू, भूपेंद्र यादव और अरुण सिंह शामिल हुए.
बैठक में सहयोगी दलों से हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, जेडीएस के एच डी कुमारस्वामी, अपना दल से अनुप्रिया पटेल, जेडीयू से संजय कुमार झा, टीडीपी से पेमा सनी चंद्रशेखर, निषाद पार्टी से प्रवीण निषाद शामिल हुए.